मध्यप्रदेश में कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया ने इस्तीफा दे दिया है. वे पार्टी में महासचिव के पद पर हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी ने साफ तौर पर कहा कि हार के बाद किसी महासचिव, प्रदेश अध्यक्ष या सीएम ने इस्तीफे की पेशकश नहीं की थी. यह बहुत ही दुखद रहा.
ये भी पढ़ें: राहुल बोले- किसी ने नहीं दिया इस्तीफा, कमलनाथ बोले- मैंने पेशकश की थी
इसके बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हार की अपनी जिम्मेवारी स्वीकार कर ली है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कमलनाथ ने राहुल के बयान को सही बताया है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा, 'मैंने इस्तीफे की पेशकश की थी.'