नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ निकाली गई राज्यों की झांकियों में से उत्तर प्रदेश की झांकी को पहला स्थान मिला है. उत्तर प्रदेश की झांकी में अयोधा में बनने वाले राम मंदिर के साथ वहां सांस्कृतिक विरासत देखने को मिली थी. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को दिल्ली में पुरस्कार देकर यूपी की झांकी को सम्मानित करेंगे.
राजपथ पर राम मंदिर की झांकी का जलवा
इसकी जानकारी सूचना निदेशक शिशिर ने ट्वीट कर दी. इस साल के गणतंत्र दिवस में उत्तर प्रदेश की भव्य झांकी को प्रथम स्थान पाने का गौरव प्राप्त, सारी टीम को दिल से बधाई. गीतकार विरेंद्र सिंह को विशेष आभार. दिल्ली में कल माननीय रक्षामंत्री जी पुरस्कार प्रदान करेंगे.
-
इस वर्ष के गणतंत्र दिवस में उत्तर प्रदेश की भव्य झांकी को प्रथम स्थान पाने का गौरव प्राप्त ,सारी टीम को दिल से बधाई ।गीतकार विरेंद्र सिंह को विशेष आभार ।कल दिल्ली में मा. रक्षा मंत्री जी पुरस्कार प्रदान करेगें।@myogiadityanath @UPGovt pic.twitter.com/PdqZaOfnzV
— Shishir (@ShishirGoUP) January 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इस वर्ष के गणतंत्र दिवस में उत्तर प्रदेश की भव्य झांकी को प्रथम स्थान पाने का गौरव प्राप्त ,सारी टीम को दिल से बधाई ।गीतकार विरेंद्र सिंह को विशेष आभार ।कल दिल्ली में मा. रक्षा मंत्री जी पुरस्कार प्रदान करेगें।@myogiadityanath @UPGovt pic.twitter.com/PdqZaOfnzV
— Shishir (@ShishirGoUP) January 27, 2021इस वर्ष के गणतंत्र दिवस में उत्तर प्रदेश की भव्य झांकी को प्रथम स्थान पाने का गौरव प्राप्त ,सारी टीम को दिल से बधाई ।गीतकार विरेंद्र सिंह को विशेष आभार ।कल दिल्ली में मा. रक्षा मंत्री जी पुरस्कार प्रदान करेगें।@myogiadityanath @UPGovt pic.twitter.com/PdqZaOfnzV
— Shishir (@ShishirGoUP) January 27, 2021
72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ निकाली गई यूपी की झांकी में अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के प्रस्तावित मॉडल के साथ रामनगरी में होने वाले दीपोत्सव की झलक भी देखने को मिली थी.
पढ़ें :- राजपथ पर राम मंदिर की झांकी
इसके साथ ही इस झांकी में महर्षि वाल्मीकि को रामायण की रचना करते हुए दर्शाया गया था. साथ ही इस झांकी में रामनगरी अयोध्या की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिली थी. झांकी के अगले हिस्से में महर्षि वाल्मीकि की एक प्रतिमा विराजमान थी. इसके पीछे राम मंदिर का प्रारूप मौजूद था.