हैदराबाद : भारत सरकार देश से कुपोषण को दूर करने के लिए चरणबद्ध ढंग से पोषण अभियान चला रही है. भारत सरकार ने 6 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवतियों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में समयबद्ध तरीके से सुधार करने को महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय पोषण मिशन का गठन किया है. राष्ट्रीय पोषण मिशन के अर्न्तगत कुपोषण को चरणबद्ध तरीके से दूर करने के लिए 3 वर्षो के लिए लक्ष्य भी निर्धारित किये गये हैं.
उद्देश्य एवं लक्ष्य :
1. 6 वर्ष के बच्चों में ठिगनेपन से बचाव एवं इसमें कुल 6 प्रतिशत,प्रति वर्ष 2%की दर से कमी लाना.
2. 6 वर्ष के बच्चों का अल्प पोषण से बचाव एवं इसमें कुल 6 प्रतिशत,प्रति वर्ष2%की दर से कमी लाना.
3. 6 से 59 माह के बच्चों में एनीमिया के प्रसार में कुल 9 प्रतिशत,प्रति वर्ष 3%की दर से कमी लाना.
4. 15 से 49 वर्ष की किशोरियों, गर्भवती एवं धात्री माताओं में एनीमिया के प्रसार में कुल 9 प्रतिशत,प्रति वर्ष 3%की दर से कमी लाना.
5. कम वजन के साथ जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या में कुल 6 प्रतिशत,प्रति वर्ष 2%की दर से कमी लाना.
बता दें, पोषण अभियान का उद्देश्य टेक्नोलॉजी का लाभ उठाते हुए महिलाओं और बच्चों के पोषण संबंधी संकेतकों में सुधार, जन भगीदारी को प्रोत्साहित और समान और सहायक उद्देश्यों के साथ अन्य योजनाओं और कार्यक्रमों के साथ अभिसरण स्थापित करना है. वहीं, इस अभियान का उद्देश्य सभी हितधारकों के साथ साझेदारी में बेहतर पोषण प्रबंधन के लिए सक्षम वातावरण सुनिश्चित करना है.
पिछले तीन वर्षों के दौरान असम, पश्चिम बंगाल सहित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पोषण अभियान के तहत जारी और उपयोग किए गए धन के विवरण पर डालें एक नजर.