बिलासपुर : केंद्रीय अनूसूचित जनजाति विकास राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव परिणाम पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में नक्सलवाद जीता है और जनता हारी है. दंतेवाड़ा में जनता ने दबाव में वोट दिया है.
साथ में सरगुजा सांसद ने सीएम भूपेश बघेल के दंतेवाड़ा में दो दिन ठहरने पर भी सवाल उठाया और कहा कि मुख्यमंत्री के पास क्या कोई और काम नहीं है, जो छोटे से उपचुनाव के लिए उन्होंने दंतेवाड़ा में दो दिन बिताया.
दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव परिणाम पर केंद्रीय अनूसूचित जनजाति विकास राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की...
इसे भी पढ़ें :- कर्नाटक के 15 विधायकों की अयोग्यता : SC के फैसले तक उपचुनाव टाल सकता है चुनाव आयोग
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के शीर्ष नेताओं की सभाएं रद्द की गईं और दूसरी ओर CM को दो दिन ठहरने दिया गया. CM भूपेश पर आरोप लगाते हुए ने कहा कि CM ने प्रशासन और पैसे का दुरुपयोग कर यह चुनाव जीता है.
गौरतलब है कि दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर 23 सितंबर को मतदान हुआ था और आज मतों की गिनती की गई. परिणाम सत्ताधारी दल के पक्ष में गया और कांग्रेस की देवती कर्मा ने भाजपा की ओजस्वी मंडावी को 11192 मतों से पराजित किया है. इस सीट पर कांग्रेस को 50028 मत तथा भाजपा को 38836 मत प्राप्त हुए.
बता दें, दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी को विजयी घोषित किया गया. शुरुआती रुझानों में भी कांग्रेस लगातार लीड कर रही थी. दंतेवाड़ा में मौजूद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने 10 हजार से अधिक वोटों से जीत का दावा किया था.