ETV Bharat / bharat

भारत में रियलमी एक्स3, रियलमी एक्स3 सुपरजूम स्मार्टफोन लॉन्च - रियलमी एक्स3 सुपरजूम

रियलमी ने एक्स3, रियलमी एक्स3 सुपरजूम स्मार्टफोन लॉन्च किया. जानें इनमें क्या है खास...

Realme flagship smartphones launched
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 2:02 AM IST

नई दिल्ली: रियलमी ने मंगलवार को भारत में रियलमी एक्स3, रियलमी एक्स3 सुपरजूम स्मार्टफोन लॉन्च किया. यह डिवाइस भारतीय बाजार में 25 जून को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किए गए. इसके अलावा रियलमी बड्स क्यू और एडवेंचरर बैकपैक भी लॉन्च किया गया है.

रियलमी एक्स3 सुपर जूम को पिछले महीने 5एक्स ऑप्टिकल जूम और 120एचजेड डिस्प्ले के साथ यूरोप में 499 यूरो में लॉन्च किया गया था.

रियलमी एक्स3 में सुपर जूम 6.6 इंच की एफएचडी प्लस डिस्पले है. स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस एसओसी प्रोसेसर और 12 जीबी रैम, 120एचजेड रिफ्रेश रेट सपोर्ट है.

रियलमी एक्स3 सुपर जूम के दो वेरियेंट हैं. 8जीबी+128जीबी की कीमत 27,999 रुपये है. 12जीबी+256जीबी की कीमत 32,999 रुपये है.

स्मार्टफोन में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी सेंसर 64एमपी का है. इसके अलावा 8एमपी का पेरिस्कोप लेंस है जो कि 5एक्सऑप्टिक और 60एक्स डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है. साथ ही, इसमें 8एमपी का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2एमपी का मैक्रो कैमरा दिया गया है.

फोन को पावर देने के लिए 4,200एमएएच की बैटरी है. फोन में टाइप सी पोर्ट से फास्ट चाजिर्ंग फीचर भी है.

इस बीच, रियलमी3 में 6.57-इंच की एफएचडी डिस्प्ले है. इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 12जीबी रैम और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है.

स्मार्टफोन में 4,100एमएच की बैटरी सपोर्ट और 48एमपी प्राइमरी सेंसर और 8एमपी सेकेंडरी सेंसर के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप है.

रियलमी एक्स3 के दो वेरियेंट हैं. 8जीबी+128जीबी की कीमत 25,999 रुपये है. 6जीबी+128जीबी की कीमत 24,999 रुपये है.

पढ़ें-प्राइम वीडियो में लाइव टीवी भी जोड़ सकती है अमेजन : रिपोर्ट

नई दिल्ली: रियलमी ने मंगलवार को भारत में रियलमी एक्स3, रियलमी एक्स3 सुपरजूम स्मार्टफोन लॉन्च किया. यह डिवाइस भारतीय बाजार में 25 जून को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किए गए. इसके अलावा रियलमी बड्स क्यू और एडवेंचरर बैकपैक भी लॉन्च किया गया है.

रियलमी एक्स3 सुपर जूम को पिछले महीने 5एक्स ऑप्टिकल जूम और 120एचजेड डिस्प्ले के साथ यूरोप में 499 यूरो में लॉन्च किया गया था.

रियलमी एक्स3 में सुपर जूम 6.6 इंच की एफएचडी प्लस डिस्पले है. स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस एसओसी प्रोसेसर और 12 जीबी रैम, 120एचजेड रिफ्रेश रेट सपोर्ट है.

रियलमी एक्स3 सुपर जूम के दो वेरियेंट हैं. 8जीबी+128जीबी की कीमत 27,999 रुपये है. 12जीबी+256जीबी की कीमत 32,999 रुपये है.

स्मार्टफोन में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी सेंसर 64एमपी का है. इसके अलावा 8एमपी का पेरिस्कोप लेंस है जो कि 5एक्सऑप्टिक और 60एक्स डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है. साथ ही, इसमें 8एमपी का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2एमपी का मैक्रो कैमरा दिया गया है.

फोन को पावर देने के लिए 4,200एमएएच की बैटरी है. फोन में टाइप सी पोर्ट से फास्ट चाजिर्ंग फीचर भी है.

इस बीच, रियलमी3 में 6.57-इंच की एफएचडी डिस्प्ले है. इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 12जीबी रैम और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है.

स्मार्टफोन में 4,100एमएच की बैटरी सपोर्ट और 48एमपी प्राइमरी सेंसर और 8एमपी सेकेंडरी सेंसर के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप है.

रियलमी एक्स3 के दो वेरियेंट हैं. 8जीबी+128जीबी की कीमत 25,999 रुपये है. 6जीबी+128जीबी की कीमत 24,999 रुपये है.

पढ़ें-प्राइम वीडियो में लाइव टीवी भी जोड़ सकती है अमेजन : रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.