नई दिल्ली: 'दंगल' गर्ल जायरा वसीम के फैसले ने सबको चौंका दिया है. उन्होंने ईमान के नाम पर फिल्मों से तौबा कर ली. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने उनके फैसले की आलोचना की है. अब्दुल्ला ने कहा कि हो सकता है उनके बॉयफ्रेंड ने ऐसा करने को कह हो.
जायरा के फैसले को निजी बताते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि निजी वजह भी हो सकती है. लेकिन इस्लाम हमें फिल्मों में काम करने से नहीं रोकता है. उन्होंने कहा कि जायरा तो फिल्मों में अच्छा कर भी रही थीं.
पूर्व केन्द्रीय मंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि इस्लाम काफी लिबरल धर्म है. किसी को भी अपना काम करने से नहीं रोकता है. उन्होंने कहा कि जायरा का फैसला वैसे उनका अपना है, लेकिन मेरी राय में यह गलत है.
फारूक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला ने जायरा के फैसले पर लिखा, हम कौन होते हैं, वह अपनी ज़िंदगी के साथ क्या करना चाहती हैं यह उनका निजी मामला है.
आपको बता दें कि जायरा ने रविवार को इंस्टाग्राम पर फिल्म छोड़ने की घोषणा की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि वह अपने ईमान से भटक रही थीं. वह अल्ला से दूर जा रही थीं. इसलिए वह फिल्म छोड़ने का फैसला ले रही हैं.
वैसे, उनके फैसले पर सोशल मीडिया से लेकर फिल्मी हस्तियों ने प्रतिक्रिया दी है.
अभिनेता अनुपम खेर ने उनका निजी फैसला बताया है. उन्होंने कहा कि उनका सम्मान किया जाना चाहिए. हालांकि खेर ने ये भी कहा कि जो कारण जायरा ने बताए हैं, उससे मन में संदेह उत्पन्न होता है, कहीं वह कट्टरपंथियों के दबाव में तो नहीं हैं.
फिल्मकार अशोख पंडित ने भी कहा कि उन्हें पूरी आजादी है, वह फिल्म में काम करें या कोई और काम करें. उनकी जिंदगी है, फैसला भी उनका ही होगा.
जायरा को नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है. जायरा ने दंगल और सिक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया था. प्रियंका चोपड़ा के साथ भी उनकी एक फिल्म आने वाली है.
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उन्हें कश्मीर का रोल मॉडल तक बता दिया था.
वहीं, इस मामले पर सपा नेता एसटी हसन ने कहा है कि इस मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
जबकि अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा है कि वो अपने प्रतिगामी विचारों को अपने पास रखें.