राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी जेठमलानी के निधन पर शोक जताया.उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रतिष्ठित वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी के निधन पर दिल से दुखी हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे.'
नहीं रहे दिग्गज वकील राम जेठमलानी, लोगों ने दी श्रद्धांजलि - lawyer Ram Jethmalani demise
14:55 September 08
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने दी श्रद्धांजलि
13:16 September 08
13:15 September 08
वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जेठमलानी अच्छे मित्र थे और उनकी कमी खलेगी. सिंघवी ने कहा, 'वह ताकतवर, जोशीले, खामियों पर बेबाक बोलने वाले, नतीजों और सामाजिक परिपाटी से बेपरवाह थे. उनका हृदय विशाल था और वह संयमी स्वभाव के थे. हमेशा योद्धा रहे और लगभग अंत समय तक सक्रिय रहे.'
एक अन्य ट्वीट में सिंघवी ने कहा, 'राम जेठमलानी और मेरे बीच अच्छा तालमेल था.उम्र का अंतर होने और केवल 25 फीसद मुद्दों पर सहमति के बावजूद हमारे निजी संबंध और एक दूसरे के प्रति सम्मान प्रभावित नहीं हुआ. मैं हमेशा उन्हें यह कहकर उकसाता था कि देश में कोई पार्टी नहीं बची है जिसने उन्हें राज्यसभा न भेजा हो जहां उन्होंने दशकों बिताए.'
13:15 September 08
वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा, 'राम जेठमलानी नहीं रहे. वह कानून और राजनीति क्षेत्र के योद्धा थे. वह जो जिम्मेदारी लेते थे उसके लिए मजबूती से खड़े होते थे. फौजदारी कानून की जानकारी के मामले में उनका कोई मुकाबला नहीं था.'
उन्होंने ट्वीट किया, 'वह स्नेही स्वभाव के थे. देश ने अपने महान सपूत को खो दिया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.'
11:13 September 08
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि
11:03 September 08
राष्ट्रपति ने दी प्रतिक्रिया
वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी के निधन पर राष्ट्रपति ने दुख जताया है. उन्होंने कहा, 'पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ वकील श्री राम जेठमलानी के निधन से मुझे दुख हुआ है. वे अपनी विशिष्ट वाक्पटुता के साथ सार्वजनिक मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए जाने जाते थे. राष्ट्र ने एक प्रतिष्ठित न्यायविद्, विद्वान अधिवक्ता और बुद्धिकौशल का धनी व्यक्तित्व खो दिया है.'
10:43 September 08
भारत ने महान बुद्धिजीवी, देशभक्त खो दिया: नायडू
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि देश ने एक बड़े बुद्धिजीवी और देशभक्त को खो दिया है.
जेठमलानी का रविवार को निधन हो गया. वह 95 वर्ष के थे.
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट किया, 'श्री राम जेठमलानी के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुख हुआ.... भारत के बेहतरीन बुद्धिजीवी. उनके निधन से भारत ने एक विशिष्ट न्यायविद, एक बड़े बुद्धिजीवी और एक देशभक्त को खो दिया जो अंतिम सांस तक सक्रिय रहे.
10:40 September 08
नरेंद्र मोदी ने जताया शोक
10:36 September 08
देश ने असाधारण वकील, प्रतिष्ठित शख्स खो दिया : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम जेठमलानी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि देश ने असाधारण प्रतिभा के धनी वकील और एक प्रतिष्ठित शख्स को खो दिया जिसने अदालतों और संसद में काफी योगदान दिया.
बता दें, जेठमलानी का 95 वर्ष की आयु में रविवार को नई दिल्ली में उनके आधिकारिक आवास पर निधन हो गया.
मोदी ने कहा कि जेठमलानी 'हाजिरजवाब, साहसी और किसी भी विषय पर खुद को निडरतापूर्वक अभिव्यक्त करने से न हिचकने वाले व्यक्ति थे.'
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'श्री राम जेठमलानी जी के निधन से भारत ने एक असाधारण प्रतिभा के धनी वकील और प्रतिष्ठित व्यक्ति को खो दिया जिसने अदालतों और संसद में काफी योगदान दिया.'
10:03 September 08
अरविंद केजरीवाल ने जताया शोक
10:01 September 08
वरिष्ठ वकील जेठमलानी के निधन की सूचना सुनते ही गृहमंत्री अमित शाह उनके निवास पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
09:54 September 08
अमित शाह ने दिग्गज वकील राम जेठमलानी के निधन पर जताया शोक
09:37 September 08
Tributes to Ram Jethmalani
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का निधन हो गया है. जेठमलानी 95 वर्ष के थे. बता दें, लंबी बीमारी के बाद आज पूर्व केंद्रीय मंत्री का निधन हो गया है.
गौरतलब है कि इंदिरा गांधी केस के हत्यारों का केस, डॉन हाजी मस्तान और हर्षद मेहता जैसे कई मशहूर केस वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी के ही नाम हैं.
इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों सतवंत सिंह और केहर सिंह के वकील के तौर पर भी जेठमलानी पेश हुए थे.
उन्होंने इंदिरा गांधी के शव का पोस्टमार्टम करने वाले टी डी डोगरा द्वारा दिए गए मेडिकल प्रमाणों को चैलेंज किया था.
14:55 September 08
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने दी श्रद्धांजलि
13:16 September 08
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी जेठमलानी के निधन पर शोक जताया.उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रतिष्ठित वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी के निधन पर दिल से दुखी हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे.'
13:15 September 08
वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जेठमलानी अच्छे मित्र थे और उनकी कमी खलेगी. सिंघवी ने कहा, 'वह ताकतवर, जोशीले, खामियों पर बेबाक बोलने वाले, नतीजों और सामाजिक परिपाटी से बेपरवाह थे. उनका हृदय विशाल था और वह संयमी स्वभाव के थे. हमेशा योद्धा रहे और लगभग अंत समय तक सक्रिय रहे.'
एक अन्य ट्वीट में सिंघवी ने कहा, 'राम जेठमलानी और मेरे बीच अच्छा तालमेल था.उम्र का अंतर होने और केवल 25 फीसद मुद्दों पर सहमति के बावजूद हमारे निजी संबंध और एक दूसरे के प्रति सम्मान प्रभावित नहीं हुआ. मैं हमेशा उन्हें यह कहकर उकसाता था कि देश में कोई पार्टी नहीं बची है जिसने उन्हें राज्यसभा न भेजा हो जहां उन्होंने दशकों बिताए.'
13:15 September 08
वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा, 'राम जेठमलानी नहीं रहे. वह कानून और राजनीति क्षेत्र के योद्धा थे. वह जो जिम्मेदारी लेते थे उसके लिए मजबूती से खड़े होते थे. फौजदारी कानून की जानकारी के मामले में उनका कोई मुकाबला नहीं था.'
उन्होंने ट्वीट किया, 'वह स्नेही स्वभाव के थे. देश ने अपने महान सपूत को खो दिया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.'
11:13 September 08
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि
11:03 September 08
राष्ट्रपति ने दी प्रतिक्रिया
वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी के निधन पर राष्ट्रपति ने दुख जताया है. उन्होंने कहा, 'पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ वकील श्री राम जेठमलानी के निधन से मुझे दुख हुआ है. वे अपनी विशिष्ट वाक्पटुता के साथ सार्वजनिक मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए जाने जाते थे. राष्ट्र ने एक प्रतिष्ठित न्यायविद्, विद्वान अधिवक्ता और बुद्धिकौशल का धनी व्यक्तित्व खो दिया है.'
10:43 September 08
भारत ने महान बुद्धिजीवी, देशभक्त खो दिया: नायडू
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि देश ने एक बड़े बुद्धिजीवी और देशभक्त को खो दिया है.
जेठमलानी का रविवार को निधन हो गया. वह 95 वर्ष के थे.
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट किया, 'श्री राम जेठमलानी के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुख हुआ.... भारत के बेहतरीन बुद्धिजीवी. उनके निधन से भारत ने एक विशिष्ट न्यायविद, एक बड़े बुद्धिजीवी और एक देशभक्त को खो दिया जो अंतिम सांस तक सक्रिय रहे.
10:40 September 08
नरेंद्र मोदी ने जताया शोक
10:36 September 08
देश ने असाधारण वकील, प्रतिष्ठित शख्स खो दिया : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम जेठमलानी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि देश ने असाधारण प्रतिभा के धनी वकील और एक प्रतिष्ठित शख्स को खो दिया जिसने अदालतों और संसद में काफी योगदान दिया.
बता दें, जेठमलानी का 95 वर्ष की आयु में रविवार को नई दिल्ली में उनके आधिकारिक आवास पर निधन हो गया.
मोदी ने कहा कि जेठमलानी 'हाजिरजवाब, साहसी और किसी भी विषय पर खुद को निडरतापूर्वक अभिव्यक्त करने से न हिचकने वाले व्यक्ति थे.'
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'श्री राम जेठमलानी जी के निधन से भारत ने एक असाधारण प्रतिभा के धनी वकील और प्रतिष्ठित व्यक्ति को खो दिया जिसने अदालतों और संसद में काफी योगदान दिया.'
10:03 September 08
अरविंद केजरीवाल ने जताया शोक
10:01 September 08
वरिष्ठ वकील जेठमलानी के निधन की सूचना सुनते ही गृहमंत्री अमित शाह उनके निवास पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
09:54 September 08
अमित शाह ने दिग्गज वकील राम जेठमलानी के निधन पर जताया शोक
09:37 September 08
Tributes to Ram Jethmalani
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का निधन हो गया है. जेठमलानी 95 वर्ष के थे. बता दें, लंबी बीमारी के बाद आज पूर्व केंद्रीय मंत्री का निधन हो गया है.
गौरतलब है कि इंदिरा गांधी केस के हत्यारों का केस, डॉन हाजी मस्तान और हर्षद मेहता जैसे कई मशहूर केस वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी के ही नाम हैं.
इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों सतवंत सिंह और केहर सिंह के वकील के तौर पर भी जेठमलानी पेश हुए थे.
उन्होंने इंदिरा गांधी के शव का पोस्टमार्टम करने वाले टी डी डोगरा द्वारा दिए गए मेडिकल प्रमाणों को चैलेंज किया था.