ETV Bharat / bharat

गुरुद्वारे पर हमले के बाद भारत में गुस्सा, भाजपा ने कहा- बेनकाब हुआ पाकिस्तान - डीएसजीएमसी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा

पाकिस्तान के पवित्र गुरुद्वारे पर सैकड़ों की भीड़ द्वारा हमले का वीडियो वायरल होने के बाद भारत में कड़ी प्रतिक्रिया हो रही है. भाजपा ने कहा है कि इस हमले से पाकिस्तान फिर बेनकाब हुआ है. पूर्व भारतीय राजदूत अचल मेल्होत्रा ने कहा कि पाकिस्तान को अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.

etv bharat
अचल मल्होत्रा, अश्विनी उपाध्याय
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 11:20 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 11:47 PM IST

नई दिल्ली : पाकिस्तान के ननकाना साहिब में सैकड़ों की भीड़ ने सिखों के सबसे पवित्र धर्मस्थलों में से एक ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर पत्थरबाजी की. दोपहर से ही भीड़ ने गुरुद्वारे को घेर लिया. इस मामले में पंजाब के भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय और पूर्व भारतीय राजदूत अचल मल्होत्रा समेत अन्य नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

मामले पर पूर्व भारतीय राजदूत अचल मल्होत्रा ने कहा कि दुनियाभर में इस मामले की निंदा की जा रही है. हम पाकिस्तान सरकार से पाक में रह रहे सिखों की सुरक्षा एवं कल्याण सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान करते हैं.

अचल मल्होत्रा का बयान.

वहीं इस घटना की बीजेपी प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने भी कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि पाक में कट्टरपंथियों को खुला संरक्षण मिला हुआ है. उन्होंने कहा जब पाक का पीएम ही फेक वीडियो पोस्ट करेगा, तो निश्चित रूप से वहां के चरमपंथियों को इससे ताकत मिलती है .

अश्विनी उपाध्याय की प्रतिक्रिया.

ये भी पढ़ें- भारत ने कहा- बदमाशों पर कार्रवाई के साथ सुनिश्चित हो सिखों की सुरक्षा, अमरिंदर बोले- श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालें

इस मामले में डीएसजीएमसी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि भीड़ का नेतृत्व मोहम्मद हसन का परिवार कर रहा था. बता दें कि हसन पर पिछले साल ननकाना साहिब की एक सिख लड़की जगजीत कौर को अगवा करने और जबरन धर्मांतरण कर निकाह करने का आरोपी भी है.

मनजिंदर सिंह सिरसा का बयान.

उन्होंने कहा कि भीड़ ने गुरुद्वारे के खुले गेट को तोड़ने का प्रयास किया. हमले से पहले हसन ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उसने घोषणा कि हम ननकाना साहिब में एक भी सिख को रहने नहीं देंगे और इस शहर का नाम बदलकर गुलाम अली मुस्तफा रखेंगे.

डीएसजीएमसी अध्यक्ष ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने अपील की है और मोहम्मद हसन के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया, जो देश में अल्पसंख्यकों को खुलेआम धमकी दे रहे हैं और सिख गुरु साहिबान से जुड़े शहरों के नाम बदलने की जुर्रत की है.

उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं न केवल उस देश की छवि को धूमिल करेंगी. साथ ही ऐसी घटनाओं के बारे में पाक को दुनिया के सामने जवाब देना मुश्किल होगा.

सिरसा ने कहा कि भारत में नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू होने के बाद पाक में अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ते जा रहे हैं. अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में भय पैदा करने के लिए अनेक तरीके भी अपनाए जा रहे हैं. इसके अलावा नाबालिग लड़कियों का अपहरण भी हो रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि यह कार्रवाई बहुत महंगी पड़ने वाली है, क्योंकि दुनियाभर का सिख समुदाय इस प्रकार से भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगा.

सिरसा ने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया कि वह ननकाना साहिब में हुई घटना को संज्ञान में लें, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है और पाक सरकार और विश्व समुदाय के समक्ष इस मामले को उठाएं.

नई दिल्ली : पाकिस्तान के ननकाना साहिब में सैकड़ों की भीड़ ने सिखों के सबसे पवित्र धर्मस्थलों में से एक ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर पत्थरबाजी की. दोपहर से ही भीड़ ने गुरुद्वारे को घेर लिया. इस मामले में पंजाब के भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय और पूर्व भारतीय राजदूत अचल मल्होत्रा समेत अन्य नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

मामले पर पूर्व भारतीय राजदूत अचल मल्होत्रा ने कहा कि दुनियाभर में इस मामले की निंदा की जा रही है. हम पाकिस्तान सरकार से पाक में रह रहे सिखों की सुरक्षा एवं कल्याण सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान करते हैं.

अचल मल्होत्रा का बयान.

वहीं इस घटना की बीजेपी प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने भी कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि पाक में कट्टरपंथियों को खुला संरक्षण मिला हुआ है. उन्होंने कहा जब पाक का पीएम ही फेक वीडियो पोस्ट करेगा, तो निश्चित रूप से वहां के चरमपंथियों को इससे ताकत मिलती है .

अश्विनी उपाध्याय की प्रतिक्रिया.

ये भी पढ़ें- भारत ने कहा- बदमाशों पर कार्रवाई के साथ सुनिश्चित हो सिखों की सुरक्षा, अमरिंदर बोले- श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालें

इस मामले में डीएसजीएमसी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि भीड़ का नेतृत्व मोहम्मद हसन का परिवार कर रहा था. बता दें कि हसन पर पिछले साल ननकाना साहिब की एक सिख लड़की जगजीत कौर को अगवा करने और जबरन धर्मांतरण कर निकाह करने का आरोपी भी है.

मनजिंदर सिंह सिरसा का बयान.

उन्होंने कहा कि भीड़ ने गुरुद्वारे के खुले गेट को तोड़ने का प्रयास किया. हमले से पहले हसन ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उसने घोषणा कि हम ननकाना साहिब में एक भी सिख को रहने नहीं देंगे और इस शहर का नाम बदलकर गुलाम अली मुस्तफा रखेंगे.

डीएसजीएमसी अध्यक्ष ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने अपील की है और मोहम्मद हसन के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया, जो देश में अल्पसंख्यकों को खुलेआम धमकी दे रहे हैं और सिख गुरु साहिबान से जुड़े शहरों के नाम बदलने की जुर्रत की है.

उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं न केवल उस देश की छवि को धूमिल करेंगी. साथ ही ऐसी घटनाओं के बारे में पाक को दुनिया के सामने जवाब देना मुश्किल होगा.

सिरसा ने कहा कि भारत में नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू होने के बाद पाक में अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ते जा रहे हैं. अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में भय पैदा करने के लिए अनेक तरीके भी अपनाए जा रहे हैं. इसके अलावा नाबालिग लड़कियों का अपहरण भी हो रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि यह कार्रवाई बहुत महंगी पड़ने वाली है, क्योंकि दुनियाभर का सिख समुदाय इस प्रकार से भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगा.

सिरसा ने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया कि वह ननकाना साहिब में हुई घटना को संज्ञान में लें, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है और पाक सरकार और विश्व समुदाय के समक्ष इस मामले को उठाएं.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jan 3, 2020, 11:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.