चंडीगढ़: हरियाणा के कुछ विधानसभाओं में फिर से मतदान कराए जा रहे हैं. आज सुबह 7 बजे से राज्य के 5 पोलिंग बूथों पर मतदान जारी है.
बता दें कि हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान हुआ, लेकिन कुछ जगहों से चुनाव आयोग को वोगस वोटिंग की शिकायत मिली थी, जिस पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए दोबारा मतदान कराने का फैसला लिया है. इन सीटों पर मतदान 23 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.
पृथला विधानसभा के छायसा गांव में री-पोलिंग
फरीदाबाद की पृथला विधानसभा के छायसा गांव के बूथ नंबर-113 पर री-पोलिंग होगी. यहां सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. इसकी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने दी.
एक वीडियो वायरल होने के बाद यहां री-पोलिंग हो रही है. यहां एक महिला वोट डालने गई थी, जिसके साथ 2 अन्य व्यक्ति भी थे. वहां खड़े एक व्यक्ति ने इसकी वीडियो बना ली. चुनाव आयोग ने इस वीडियो पर संज्ञान ले लिया है.
रेवाड़ी के कोसली में री-पोलिंग
इसके साथ ही रेवाड़ी के कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव छव्वा के बूथ नंबर-18 पर री-पोलिंग हो रही है. इस बूथ पर सोमवार को वोट डालने में हुई गड़बड़ी को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने री-पोलिंग का निर्णय लिया है. जिला निर्वाचन अधिकारी यशेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी दी.
जींद के उचाना में री-पोलिंग
जींद के उचाना विधानसभा के गांव करसिंधू के बूथ नं 71 पर 23 अक्टूबर को दोबारा मतदान शुरू हो चुका है. 21 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक बूथ 71 में कुल वोट 970 है जिसमें से 850 वोट पोल हुए थे.
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने झज्जर के बेरी में बूथ नं 161 और महेंद्रगढ़ के नारनौल में बूथ नं. 28 पर दोबारा मतदान करने का फैसला लिया है. इन बूथों से चुनाव आयोग को धांधली की खबरें मिली थी, जिसके बाद यहां भी दोबारा री-पोलिंग की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-डूमरखा गांव में हो रही है बोगस वोटिंग, मुझ पर भी किया गया हमला- दुष्यंत चौटाला
जींद के उचाना से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला ने डूमरखा कलां गाव में बोगस वोटिंग होने की बात कही थी. इसके साथ ही दुष्यंत ने कुछ अज्ञात लोगों पर अपने ऊपर हमले के आरोप लगाए थे.