ETV Bharat / bharat

डबल मर्डर : नाबालिग ने शीशे पर डिसक्वालीफाई ह्यूमन लिखकर चलाई गोली

राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास रेलवे अफसर आरडी वाजपेयी की पत्नी-बेटे की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है. हत्या को किसी और ने नहीं, बल्कि रेलवे ऑफिसर की बेटी ने ही मां-भाई को मौत के घाट उतारा है. वारदात को अंजाम देने के बाद नाबालिग ने अपने मामा को फोन कर उन्हें यह जानकारी दी थी कि मम्मी और भाई उठ नहीं रहे हैं.

lucknow
रेलवे अधिकारी की बेटी निकली मां और भाई की हत्यारन
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 6:55 AM IST

Updated : Aug 30, 2020, 8:09 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास रेलवे ऑफिसर आरडी वाजपेयी की पत्नी-बेटे की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है. हत्या को किसी और ने नहीं, बल्कि रेलवे ऑफिसर आरडी वाजपेयी की बेटी ने ही अंजाम दिया है. जांच में सामने आया कि शीशे पर उसने डिसक्वालीफाई ह्यूमन लिखा है, जो कि जैम से लिखा गया था. इसके साथ ही कांच पर उसने गोली चलाई है. पुलिस का कहना है कि नाबालिग ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

मामा को फोन कर दी जानकारी
घटना को अंजाम देने के बाद नाबालिग ने सबसे पहले अपने मामा को फोन करके जानकारी दी. फोन करके उसने अपने मामा से कहा कि मम्मी और भाई उठ नहीं रहे हैं. इस दौरान नाबालिग रोते हुए बात कर रही थी, जिसके बाद नाबालिग के नाना मौके पर पहुंचे. नाना वहां का मंजर देखकर हैरान रह गए. हत्या करने के बाद नाबालिग के ब्लेड से अपने हाथ पर भी वार करने की बात भी सामने आ रही है.

अपने घाव को छिपाने के लिए नाबालिक ने बैंडेज से अपने हाथ को बांध लिया था. शुरुआती पुलिस की पूछताछ में नाबालिग ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. हालांकि महिला आईपीएस अधिकारी डीसीपी नार्थ शालिनी द्वारा पूछताछ के दौरान नाबालिग ने अपना जुर्म कबूल लिया.

आरडी वाजपेयी का था 29 अगस्त को था जन्मदिन
आरडी वाजपेयी इन दिनों रेलवे में मीडिया सेल के डायरेक्टर हैं और रेल मंत्री पीयूष गोयल का भी काम देखते हैं. 29 अगस्त को उनका जन्मदिन था. जन्मदिन के जश्न को लेकर घर में तैयारियां चल रही थीं. कुछ रिश्तेदारों को भी आयोजन में आना था, लेकिन इसी बीच अवसाद से ग्रसित नाबालिग ने अपने भाई व मां की गोली मारकर हत्या कर दी. बताते चलें घटना को अंजाम देने वाली नाबालिग नेशनल शूटर है और शूटिंग करने वाली पिस्टल से ही उसने घटना को अंजाम दिया. मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन से पहले मार्च में आरडी वाजपेयी की बेटी ने टूर्नामेंट के ट्रायल में हिस्सा लिया था.

पढ़ें: खुलासा : पालघर में साधुओं की हत्या के पीछे नक्सल कनेक्शन

'डिप्रेशन में थी नाबालिग'
पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने बताया कि बहुत सारे सबूत हमें मिले हैं. प्रथम दृष्टया इस केस में जो समझ आ रहा है कि लड़की डिप्रेशन में है और इसने अपने दाहिने हाथ में बहुत सारे बैडेड बांधे हुए थे, जब उन्हें खुलवाया गया, तब पता चला कि ब्लेड से उसने हथेली में कई जगह काटा हुआ था. मौके से रेजर बरामद कर लिया गया है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास रेलवे ऑफिसर आरडी वाजपेयी की पत्नी-बेटे की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है. हत्या को किसी और ने नहीं, बल्कि रेलवे ऑफिसर आरडी वाजपेयी की बेटी ने ही अंजाम दिया है. जांच में सामने आया कि शीशे पर उसने डिसक्वालीफाई ह्यूमन लिखा है, जो कि जैम से लिखा गया था. इसके साथ ही कांच पर उसने गोली चलाई है. पुलिस का कहना है कि नाबालिग ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

मामा को फोन कर दी जानकारी
घटना को अंजाम देने के बाद नाबालिग ने सबसे पहले अपने मामा को फोन करके जानकारी दी. फोन करके उसने अपने मामा से कहा कि मम्मी और भाई उठ नहीं रहे हैं. इस दौरान नाबालिग रोते हुए बात कर रही थी, जिसके बाद नाबालिग के नाना मौके पर पहुंचे. नाना वहां का मंजर देखकर हैरान रह गए. हत्या करने के बाद नाबालिग के ब्लेड से अपने हाथ पर भी वार करने की बात भी सामने आ रही है.

अपने घाव को छिपाने के लिए नाबालिक ने बैंडेज से अपने हाथ को बांध लिया था. शुरुआती पुलिस की पूछताछ में नाबालिग ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. हालांकि महिला आईपीएस अधिकारी डीसीपी नार्थ शालिनी द्वारा पूछताछ के दौरान नाबालिग ने अपना जुर्म कबूल लिया.

आरडी वाजपेयी का था 29 अगस्त को था जन्मदिन
आरडी वाजपेयी इन दिनों रेलवे में मीडिया सेल के डायरेक्टर हैं और रेल मंत्री पीयूष गोयल का भी काम देखते हैं. 29 अगस्त को उनका जन्मदिन था. जन्मदिन के जश्न को लेकर घर में तैयारियां चल रही थीं. कुछ रिश्तेदारों को भी आयोजन में आना था, लेकिन इसी बीच अवसाद से ग्रसित नाबालिग ने अपने भाई व मां की गोली मारकर हत्या कर दी. बताते चलें घटना को अंजाम देने वाली नाबालिग नेशनल शूटर है और शूटिंग करने वाली पिस्टल से ही उसने घटना को अंजाम दिया. मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन से पहले मार्च में आरडी वाजपेयी की बेटी ने टूर्नामेंट के ट्रायल में हिस्सा लिया था.

पढ़ें: खुलासा : पालघर में साधुओं की हत्या के पीछे नक्सल कनेक्शन

'डिप्रेशन में थी नाबालिग'
पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने बताया कि बहुत सारे सबूत हमें मिले हैं. प्रथम दृष्टया इस केस में जो समझ आ रहा है कि लड़की डिप्रेशन में है और इसने अपने दाहिने हाथ में बहुत सारे बैडेड बांधे हुए थे, जब उन्हें खुलवाया गया, तब पता चला कि ब्लेड से उसने हथेली में कई जगह काटा हुआ था. मौके से रेजर बरामद कर लिया गया है.

Last Updated : Aug 30, 2020, 8:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.