ETV Bharat / bharat

विकास की नई सुबह देख रहा है जम्मू-कश्मीर : रविशंकर प्रसाद - Mumbai University

रविशंकर प्रसाद एक समारोह में 'नए भारत के लिए मोदी सरकार के कानूनी सुधार' विषय पर संबोधित कर रहे थे. संबोधन में उन्होंने कहा कि उनके पास संविधान की असली प्रति है. उन्होंने कहा कि भगवदगीता का सार भी संविधान में है. साथ ही राम और कृष्ण की तस्वीरें भी हैं. पढ़ें पूरी खबर...

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 12:09 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 1:12 PM IST

मुंबई: केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से विकास एवं रोजगार अवसरों की 'नई सुबह' देख रहा है.

शुक्रवार को रविशंकर प्रसाद ने एक निजी संगठन द्वारा आयोजित समारोह में 'नए भारत के लिए मोदी सरकार के कानूनी सुधार' विषय पर संबोधित कर रहे थे.

केंद्रीय कानून मंत्री का संविधान पर बयान

अपने संबोधन के दौरान रविशंकर प्रसाद ने अपने पास संविधान की असली प्रति होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि भगवदगीता का सार भी हमारे संविधान में है. संविधान के पन्नों पर राम और कृष्ण की तस्वीरें भी हैं.

इस दौरान बाल विवाह निषेध कानून, भ्रष्टाचार रोकथाम कानून और सूचना का अधिकार कानून जैसे विभिन्न कानूनों को सूचीबद्ध किया जो अनुच्छेद 370 के कारण जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं थे.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा हटाए जाने के बाद 153 कानून राज्य में लागू किए गए.

प्रसाद ने कहा, 'राज्य में कोई विकास नहीं हुआ था और (पिछले कुछ दशकों में) करीब 42,000 लोगों की मौत हुई... अलगाववाद एवं आतंकवाद के कारण करदाताओं का धन बर्बाद हुआ.'

उन्होंने कहा, 'लोगों ने कैसी प्रतिक्रया दी है?... वे सेना में शामिल हो रहे हैं, 29,000 युवक और युवतियों ने सेना में भर्ती के लिए पंजीकरण कराया है... कश्मीर में रोजगार और विकास की नई सुबह हो रही है.'

मंत्री ने तीन तलाक के मामलों में दंड देने वाले कानून का भी जिक्र किया.

पढ़ें-पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा शिवसेना में शामिल, उद्धव की बढ़ेगी ताकत

मुंबई: केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से विकास एवं रोजगार अवसरों की 'नई सुबह' देख रहा है.

शुक्रवार को रविशंकर प्रसाद ने एक निजी संगठन द्वारा आयोजित समारोह में 'नए भारत के लिए मोदी सरकार के कानूनी सुधार' विषय पर संबोधित कर रहे थे.

केंद्रीय कानून मंत्री का संविधान पर बयान

अपने संबोधन के दौरान रविशंकर प्रसाद ने अपने पास संविधान की असली प्रति होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि भगवदगीता का सार भी हमारे संविधान में है. संविधान के पन्नों पर राम और कृष्ण की तस्वीरें भी हैं.

इस दौरान बाल विवाह निषेध कानून, भ्रष्टाचार रोकथाम कानून और सूचना का अधिकार कानून जैसे विभिन्न कानूनों को सूचीबद्ध किया जो अनुच्छेद 370 के कारण जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं थे.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा हटाए जाने के बाद 153 कानून राज्य में लागू किए गए.

प्रसाद ने कहा, 'राज्य में कोई विकास नहीं हुआ था और (पिछले कुछ दशकों में) करीब 42,000 लोगों की मौत हुई... अलगाववाद एवं आतंकवाद के कारण करदाताओं का धन बर्बाद हुआ.'

उन्होंने कहा, 'लोगों ने कैसी प्रतिक्रया दी है?... वे सेना में शामिल हो रहे हैं, 29,000 युवक और युवतियों ने सेना में भर्ती के लिए पंजीकरण कराया है... कश्मीर में रोजगार और विकास की नई सुबह हो रही है.'

मंत्री ने तीन तलाक के मामलों में दंड देने वाले कानून का भी जिक्र किया.

पढ़ें-पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा शिवसेना में शामिल, उद्धव की बढ़ेगी ताकत

Intro:संविधानाच्या मूळ प्रतीत राम, कृष्ण आणि भागवतगीतेचा उल्लेख, केंद्रीय कायदे मंत्र्यांचे वादग्रस्त वक्तव्य

मुंबई 13

संविधानाच्या मूळ प्रतीत राम, कृष्ण आणि भागवतगीतेचा उल्लेख असून संविधान निर्मात्यांना यातून प्रेरणा मिळाली असल्याचे वादग्रस्त वक्तव्य केंद्रीय कायदेमंत्री रविशंकर प्रसाद यांनीं केले आहे. म9दि सरकारच्या काळात कायद्याच्या सुधारणा या विषयावर मुंबई विद्यापीठाच्या सभागृहात बोलताना त्यांनी हे वक्तव्य केले.


Body:आपल्या भाषणात रविशंकर प्रसाद यांनी संविधानाची मूळ प्रत आपल्याकडे असल्याचा दावा ही केला. तसेच या मूळ प्रतिच्या सुरुवातीलाच प्रभू राम श्रीलंकेतून अयोध्येत परत आल्याचे चित्र रेखाटले असल्याचे त्यांनी सांगितले. तसेच संविधानाच्या आतल्या पानात भगवातगीतेचा सार ही असून त्यावर श्रीकृष्णाचे चित्र असल्याचे त्यांनी सांगितले. या संविधानाच्या प्रतीत राम कृष्ण आणि सीते सह राणी लक्ष्मीबाई , महाराणा प्रताप, छत्रपती शिवाजी महाराज यांची ही चित्र आहेत. तसेच मुस्लिम राजांपैकी केवळ अकबराचे चित्र आहे. पण अधिक काळ राज्य करणाऱ्या बाबरचे चित्र यात नाही असेही रविशंकर म्हणाले.


Conclusion:आपल्याकडे असलेल्या संविधानाच्या प्रती च्या शेवटी संविधान निर्मात्यांची सही देखील असल्याचे रविशंकर यांनी सांगितले.
Last Updated : Sep 30, 2019, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.