इडुक्की: केरल के इडुक्की जिले के वागामोन में नारकोटिक सेल ने एक निजी रिसॉर्ट में आयोजित रेव पार्टी में छापेमारी कर एलएसडी, हेरोइन और मारिजुआना सहित कई ड्रग्स जब्त कर मौके से 60 लोगों को गिरफ्तार किया है.
जिला नारकोटिक सेल के नेतृत्व में वागामोन के क्लिफ इन रिसॉर्ट में छापे के दौरान प्रतिबंधित ड्रग्स एलएसडी, हेरोइन और मारिजुआना अधिकारियों ने जब्त किए.
बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक को टिपऑफ मिलने के बाद इस निजी रिसॉर्ट पर छापेमारी की गई थी. जिला पुलिस अधीक्षक को मिले टिपऑफ के अनुसार, रविवार की शाम से रेव पार्टी रिसॉर्ट में चल रही थी. इसके बाद महिला कांस्टेबलों सहित अधिकारियों के एक बड़े दल के साथ क्लिफ इन रिसॉर्ट पर छापेमारी की.
सहायक पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि सभी 60 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि एलएसडी, हेरोइन और गांजा जब्त किया गया है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पार्टी में मौजूद लोगों ने ही रेव पार्टी का आयोजन किया था. पुलिस उस गिरोह का पता लगा रही है, जिसने पार्टी में ड्रग्स मुहैया कराया था.
पुलिस, रिसॉर्ट के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है. राज्य में कोविड-19 के प्रतिबंध के बीच पार्टी का आयोजन कैसे किया गया, इस दिशा में भी पुलिस जांच कर रही है. क्रिसमस और नए साल में इस तरह की पार्टी पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने जिले में सतर्कता और निगरानी बढ़ा दी है.
पढ़ें : केरल : अभिनेत्री के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में दो गिरफ्तार
रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए 60 लोगों में फिल्म और टीवी सीरियल की हस्तियां भी शामिल हैं.