विदिशा : एक दिन बाद दशहरा है. इसके लिए देशभर में जोर- शोर से तैयारियां चल रही हैं. इसी बीच मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के सिरोंज में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. शहर के बस स्टैंड पर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दशहरा के पहले ही रावण का पुतला जल गया.
हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है. लेकिन पुलता जलने से इलाके में अफरा- तफरी का माहौल बना गया.
बता दें कि बस स्टैंड पर रावण दहन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसके लिए जेसीबी की मदद से रावण के पुतले को खड़ा किया जा रहा था. इसी दौरान 132 केवी हाईटेंशन तार की चपेट में आने से रावण के पुतले में आग लगई.
ये भी पढ़ें : अंधविश्वास के चलते दो साल की मासूम को मां ने गर्म सलाखों से जलाया
आग लगने से जोरदार धमाका हुआ और आतिशबाजी के साथ रावण का पुलता दशहरा से पहले ही जल गया.
इस दौरान जेसीबी के ड्राइवर ने किसी तरह अपनी जान बचाई है. हादसे में नगर निगम और बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. फिलहाल, इस घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है.