नागपुर: दिग्गज उद्योगपति और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत से नागपुर में मुलाकात की. दोनों के बीच बैठक करीब 2 घंटे तक चली. संघ के सूत्रों ने यह जानकारी दी.
टाटा दूसरी बार संघ मुख्यालय पहुंचे हैं. आम चुनावों से पहले उद्योगपतियों के राजनेताओं और राजनीतिक दलों को समर्थन देने की अटकलों के बीच यह खबर चर्चा का विषय बन गई है.
सूत्रों ने कहा कि टाटा मंगलवार को नागपुर पहुंचे थे और संघ प्रमुख भागवत से मुलाकात के बाद बुधवार को वापस लौट गए.
संघ के पदाधिकारी ने कहा कि रतन टाटा और भागवत की यह शिष्टाचार भेंट थीं.
पिछले साल अगस्त में , टाटा ने संघ के दिवंगत नेता नाना पालकर की जन्मशती के अवसर पर मुंबई में एक कार्यक्रम में भागवत के साथ मंच साझा किया था.