इंदौर : देशभर में हनुमान प्रकटोउत्सव इस बार लॉक डाऊन के चलते सादगी से मनाया जा रहा है. लॉक डाउन का असर हनुमान प्रकट उत्सव पर भी देखने को मिल रहा है. आज के दिन देश के जिन बड़े मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ जुटती थी, वहां लॉक डाउन की वजह से बंद इन मंदिरों में भक्त भगवान के दर्शन भी नहीं कर पाए.
छिंदवाड़ा की पहचान बन चुके समिरिया के हनुमान मंदिर पर भी आज के दिन बड़ा आयोजन होता था, लेकिन लॉक डाउन के चलते इस बार सब बंद है.
आपको बता दें कि ईटीवी भारत के माध्यम से आप 101 फीट प्रदेश में सबसे बड़ी हनुमान जी की मूर्ति के दर्शन कर सकते हैं. इस मंदिर का निर्माण पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने करवाया था.
वहीं इंदौर के प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर में पूजन एवं सभी धार्मिक अनुष्ठान पहले की तरह होंगे. जिसे इस बार सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को घर बैठे दिखाया जाएगा, ताकि भक्त हनुमान जी के दर्शन कर सके.
पढ़ें : प्रधानमंत्री ने लोगों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दीं
हनुमान जयंती के अवसर पर भगवान की पूजा-अर्चना की जाएगी. इस दौरान बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया है, जिसका दर्शन भक्त सोशल मीडिया के माध्यम से कर सकेंगे. जन्मोत्सव की महाआरती भी जाएगी, जबकि एक दिवसीय अखंड रामायण का पाठ भी मंदिर में किया जा रहा है.
रामायण के समापन के साथ ही बाबा की काकड़ आरती की जाएगी. इसके बाद पूरे आयोजन को वीडियो के जरिए सभी भक्तों को सोशल मीडिया पर भेजा जाएगा, जिससे सभी भक्त अपने घरों से ही रणजीत हनुमान मंदिर में आयोजित किए गए समस्त धार्मिक अनुष्ठानों के भी दर्शन कर सकें.