ETV Bharat / bharat

कांग्रेस का दावा- रंजन गोगोई असम में सीएम कैंडिडेट हो सकते हैं, भाजपा का खंडन - tarun gogoi

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तरुण गोगोई ने दावा किया है कि अयोध्या जमीन विवाद समेत विभिन्न अहम मामलों में फैसले सुनाने वाली पीठों की अगुवाई कर चुके पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई अगले साल असम विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं.

रंजन गोगोई
रंजन गोगोई
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 10:53 PM IST

गुवाहाटी : असम के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा है कि देश के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई भाजपा के सीएम कैंडिडेट हो सकते हैं. हालांकि, भाजपा ने रंजन गोगोई के संबंध में तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके तरुण गोगोई के दावों का खंडन किया है. बता दें कि रंजन गोगोई को मार्च में सरकार ने राज्यसभा के लिए नामित किया था.

तरुण गोगोई ने कहा कि यदि पूर्व प्रधान न्यायाधीश राज्यसभा जा सकते हैं तो वह असम में भाजपा के अगले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए भी राजी हो सकते हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने कई सूत्रों से सुना है कि रंजन गोगोई मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की सूची में हैं. मुझे संदेह है कि उन्हें अगले मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार के रूप में पेश कर दिया जाए.'

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि असम के पूर्व मुख्यमंत्री केशबचंद्र गोगोई के पुत्र रंजन गोगोई आसानी से मानवाधिकार आयोग या अन्य आयोगों के अध्यक्ष बन सकते थे लेकिन उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता स्वीकार की, क्योंकि ‘उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा है.'

तरुण गोगोई ने शनिवार को दावा किया, 'भाजपा अयोध्या जमीन विवाद मामले के फैसले को लेकर रंजन गोगोई से खुश थी. यदि वह भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के अगले उम्मीदवार के तौर पर राजी हो जाते हैं तो यह आश्चर्यजनक नहीं होगा. '

हालांकि, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने कहा, 'लोग जब बुजुर्ग हो जाते हैं तो कई बेमतलब की चीजें बोलते हैं. तरुण गोगोई ने पूर्व प्रधान न्यायाधीश के भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बनने के बारे में जो कुछ कहा है, वह सच नहीं है.' तरुण गोगोई ने कहा कि वह कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं बनने जा रहे हैं.

गुवाहाटी : असम के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा है कि देश के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई भाजपा के सीएम कैंडिडेट हो सकते हैं. हालांकि, भाजपा ने रंजन गोगोई के संबंध में तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके तरुण गोगोई के दावों का खंडन किया है. बता दें कि रंजन गोगोई को मार्च में सरकार ने राज्यसभा के लिए नामित किया था.

तरुण गोगोई ने कहा कि यदि पूर्व प्रधान न्यायाधीश राज्यसभा जा सकते हैं तो वह असम में भाजपा के अगले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए भी राजी हो सकते हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने कई सूत्रों से सुना है कि रंजन गोगोई मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की सूची में हैं. मुझे संदेह है कि उन्हें अगले मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार के रूप में पेश कर दिया जाए.'

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि असम के पूर्व मुख्यमंत्री केशबचंद्र गोगोई के पुत्र रंजन गोगोई आसानी से मानवाधिकार आयोग या अन्य आयोगों के अध्यक्ष बन सकते थे लेकिन उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता स्वीकार की, क्योंकि ‘उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा है.'

तरुण गोगोई ने शनिवार को दावा किया, 'भाजपा अयोध्या जमीन विवाद मामले के फैसले को लेकर रंजन गोगोई से खुश थी. यदि वह भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के अगले उम्मीदवार के तौर पर राजी हो जाते हैं तो यह आश्चर्यजनक नहीं होगा. '

हालांकि, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने कहा, 'लोग जब बुजुर्ग हो जाते हैं तो कई बेमतलब की चीजें बोलते हैं. तरुण गोगोई ने पूर्व प्रधान न्यायाधीश के भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बनने के बारे में जो कुछ कहा है, वह सच नहीं है.' तरुण गोगोई ने कहा कि वह कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं बनने जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.