ETV Bharat / bharat

मानसून से पहले एफसीआई में खाद्यान्न स्टॉक को सुरक्षित रखा गया है: पासवान - food corporation

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के कामकाज समीक्षा करने वाले खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने भी कहा कि इसके अधिकारियों को एक करोड़ टन खाद्यान्न के भंडारण की क्षमता वाले आधुनिक साइलो के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.

रामविलास पासवान
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 9:38 PM IST

नई दिल्ली: केन्‍द्रीय उपभोक्‍ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री रामविलास पासवान ने जोर देते हुए कहा कि मंत्रालय का मुख्‍य उद्देश्‍य यह सुनिश्चित करना है कि किसानों की कड़ी मेहनत से पैदा होने वाले अन्न का एक भी दाना व्यर्थ न जाए. साथ ही किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सारा अनाज न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार द्वारा खरीदा जाए. इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करना है कि भ्रष्‍टाचार पूरी तरह समाप्‍त हो जाए. पासवान ने मीडिया से भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की भावी रूपरेखा पेश करने के दौरान ये बातें कहीं.

केन्‍द्रीय मंत्री पासवान ने कहा कि शांता कुमार समिति की सिफारिशों के अनुसार यह सुनिश्चित करने को प्राथमिकता दी जाएगी कि एफसीआई की कार्य शैली सुव्‍यवस्थित और अत्‍यंत तेज हो जाए. उन्‍होंने कहा कि देश में 100 लाख टन की गोदाम (साइलो) भंडारण क्षमता सृजित करने की योजना है. पिछली सरकार ने 6.75 लाख टन की भंडारण क्षमता निर्मित की थी, जबकि 22 लाख टन की भंडारण क्षमता का निर्माण कार्य जारी है.

रामविलास पासवान मीडिया से बातचीत के दौरान.

उन्होंने आगे कहा कि गोदामों के निर्माण की धीमी गति का मुख्‍य कारण यह है कि गोदामों के ठीक बगल में 1.5 किलोमीटर लम्‍बी रेल साइडिंग (रेल की दूसरी छोटी पटरी) का होना आवश्‍यक है. अब राइट्स को साइलो मॉडल बदलने की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है और वह 90 दिनों में अपनी सिफारिशें एफसीआई को प्रस्‍तुत कर देगी. उन्‍होंने कहा कि शेष गोदामों के निर्माण कार्य को वर्ष 2021 तक पूरा करने का लक्ष्‍य है, ताकि मार्च 2022 में खरीदे जाने वाले गेहूं का भंडारण इन गोदामों में किया जा सके.

लोजपा प्रमुख ने जोर देते हुए कहा कि गेहूं और चावल की सरकारी खरीद पहले की ही तरह जारी रहेगी, जिससे कि किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित किए जाने वाले न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (एमएसपी) का लाभ आगे भी निरंतर मिलता रहे. हाल ही में समाप्‍त रबी सीजन में 338 लाख टन गेहूं खरीदा गया है, जबकि वर्ष 2018-19 में 423 लाख टन चावल खरीदा गया है, जिनमें से 341 लाख टन चावल एफसीआई पहुंच चुका है.

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि एफसीआई की सीधी भर्ती प्रक्रिया को ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से अधिक पारदर्शी बनाया जा रहा है. यह ऑनलाइन परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जा रही है. पहला चरण 3 जून को पूरा हो चुका है, दूसरा चरण जुलाई के दूसरे सप्ताह तक पूरा हो जाएगा. इसी प्रकार श्रेणी 1 के 77 पदों और श्रेणी 2 के 367 पदों की भर्ती जुलाई में शुरू होगी.

उन्होंने यह भी कहा कि एफसीआई और सीडब्ल्यूसी की ऑनलाइन डिपो के लिए एकीकरण का कार्य राज्य सरकारों के परामर्श से किया जाएगा और इसके लिए राज्य सरकारों के खाद्य मंत्रियों और सचिवों की जुलाई में आयोजित की जाने वाली बैठकों में एकीकरण के लक्ष्यों को निर्धारित किया जाएगा.

नई दिल्ली: केन्‍द्रीय उपभोक्‍ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री रामविलास पासवान ने जोर देते हुए कहा कि मंत्रालय का मुख्‍य उद्देश्‍य यह सुनिश्चित करना है कि किसानों की कड़ी मेहनत से पैदा होने वाले अन्न का एक भी दाना व्यर्थ न जाए. साथ ही किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सारा अनाज न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार द्वारा खरीदा जाए. इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करना है कि भ्रष्‍टाचार पूरी तरह समाप्‍त हो जाए. पासवान ने मीडिया से भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की भावी रूपरेखा पेश करने के दौरान ये बातें कहीं.

केन्‍द्रीय मंत्री पासवान ने कहा कि शांता कुमार समिति की सिफारिशों के अनुसार यह सुनिश्चित करने को प्राथमिकता दी जाएगी कि एफसीआई की कार्य शैली सुव्‍यवस्थित और अत्‍यंत तेज हो जाए. उन्‍होंने कहा कि देश में 100 लाख टन की गोदाम (साइलो) भंडारण क्षमता सृजित करने की योजना है. पिछली सरकार ने 6.75 लाख टन की भंडारण क्षमता निर्मित की थी, जबकि 22 लाख टन की भंडारण क्षमता का निर्माण कार्य जारी है.

रामविलास पासवान मीडिया से बातचीत के दौरान.

उन्होंने आगे कहा कि गोदामों के निर्माण की धीमी गति का मुख्‍य कारण यह है कि गोदामों के ठीक बगल में 1.5 किलोमीटर लम्‍बी रेल साइडिंग (रेल की दूसरी छोटी पटरी) का होना आवश्‍यक है. अब राइट्स को साइलो मॉडल बदलने की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है और वह 90 दिनों में अपनी सिफारिशें एफसीआई को प्रस्‍तुत कर देगी. उन्‍होंने कहा कि शेष गोदामों के निर्माण कार्य को वर्ष 2021 तक पूरा करने का लक्ष्‍य है, ताकि मार्च 2022 में खरीदे जाने वाले गेहूं का भंडारण इन गोदामों में किया जा सके.

लोजपा प्रमुख ने जोर देते हुए कहा कि गेहूं और चावल की सरकारी खरीद पहले की ही तरह जारी रहेगी, जिससे कि किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित किए जाने वाले न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (एमएसपी) का लाभ आगे भी निरंतर मिलता रहे. हाल ही में समाप्‍त रबी सीजन में 338 लाख टन गेहूं खरीदा गया है, जबकि वर्ष 2018-19 में 423 लाख टन चावल खरीदा गया है, जिनमें से 341 लाख टन चावल एफसीआई पहुंच चुका है.

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि एफसीआई की सीधी भर्ती प्रक्रिया को ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से अधिक पारदर्शी बनाया जा रहा है. यह ऑनलाइन परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जा रही है. पहला चरण 3 जून को पूरा हो चुका है, दूसरा चरण जुलाई के दूसरे सप्ताह तक पूरा हो जाएगा. इसी प्रकार श्रेणी 1 के 77 पदों और श्रेणी 2 के 367 पदों की भर्ती जुलाई में शुरू होगी.

उन्होंने यह भी कहा कि एफसीआई और सीडब्ल्यूसी की ऑनलाइन डिपो के लिए एकीकरण का कार्य राज्य सरकारों के परामर्श से किया जाएगा और इसके लिए राज्य सरकारों के खाद्य मंत्रियों और सचिवों की जुलाई में आयोजित की जाने वाली बैठकों में एकीकरण के लक्ष्यों को निर्धारित किया जाएगा.

Intro:नयी दिल्ली- उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने मंत्रालय का रोड मैप पेश किया, उन्होंने कहा कि फूड सेक्रेटरी और सभी राज्यों के मंत्रियों की बैठक होगी, 27 जून को फूड सेक्रटरी और जुलाई में मंत्रियों की बैठक होगी, खाद्य आपुर्ति को लेकर समन्वय पर होगी चर्चा, 4 हजार रिक्तियां जल्द पूरा करेगा मंत्रालय, उन्होंने कहा कि बिहार में सूखे की स्थिति पर राज्य सरकार को केंद्र सरकार मदद करेगी


Body:उन्होंने कहा कि अनाज की बर्बादी को रोकने के लिए और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए 100 लाख टन छमता के साइलो बनाने की योजना थी, पिछले सरकार में 6.75 लाख टन छतमा के साइलो का निर्माण हुआ, 22 लाख टन साइलो के निर्माण का काम चल रहा है, धीमी प्रगति की समीक्षा के लिए साइलो और साइलो के साथ 1.50 किलोमीटर लंबी रेल साइड की जमीन की आवश्यकता ही धीमी गति का कारण था, Rites को साइलो के मॉडल को बदलने का काम दिया गया है, 90 दिन में rites अपना प्रस्ताव fci को सौप देगा

उन्होंने कहा कि fci में it के उपयोग को बढ़ावा देते human रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम लगाया जाएगा, fci के 196 कार्यलय में 22 हजार कर्मियो को इसका लाभ मिलेगा, डेपोट ऑनलाइन के बारे में उन्होंने कहा कि डेपोट ऑनलाइन fci और cwc के डेपो में कार्यान्वित है, राज्य सरकारों के साथ इसके इंटीग्रेशन के लिए कोशिश जारी है

fci में सीधी भर्ती पर उन्होंने कहा कि विगत सरकार में विभिन्न स्तरों पर 5832 सीधी भर्ती हुई थी, वर्तमान में fci में तृतीय श्रेणी के 4103 पदों के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है


Conclusion:उन्होंने कहा कि fci पूर्व की भांति किसानों से ध्यान और गेंहू की खरीद को जारी रखेगा जिससे किसानों को न्यूनतम समर्थन मुल्य का लाभ मिल सकेगा, हाल ही में समाप्त हुये रबी खरीद मौसम में 338 लाख टन गेंहू की खरीद की गई, वर्ष 2018-19 में धान की खरीद (चावल के रूप में 423 लाख टन) की गई जिसमे 341 लाख टन चावल fci के भंडार में आ चुका है

उन्होंने कहा कि fci में 3 प्रकार के श्रमिक काम करते हैं, विभगीय, डेली पेमेन्ट सिस्टम (DPS), नो वर्क नो पे (NWNP), इसके अलावा ठेकेदार के माध्यम से भी श्रमिक कार्य करते हैं, शांता कुमार कमिटी ने सिफारिश की थी कि dps और nwnp पर कार्यरत श्रमिकों को दी जाने वाली सुविधाओं में सुधार किया जाए, इस दिशा में हम लोग काम कर रहे है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.