नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दक्षिण में अपने सालाना प्रवास के लिए तेलंगाना के सिकंदराबाद स्थित राष्ट्रपति निलयम में 20 से 28 दिसंबर तक रहेंगे. एक आधिकारिक बयान में गुरुवार को यह जानकारी दी गई.
राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी बयान में कहा गया कि कोविंद हैदराबाद स्थित राज भवन में 22 दिसंबर को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के मोबाइल एप की शुरुआत करेंगे.
कोविंद सोमवार को पुड्डुचेरी का दौरा करेंगे जहां वह पांडिचेरी विश्वविद्यालय के 27वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे.
राष्ट्रपति 25 दिसंबर को कन्याकुमारी में विवेकानंद स्मारक और विवेकानंद केंद्र का दौरा करेंगे.
पढ़ें- CAA विरोध : गृह मंत्रालय ने बुलाई बैठक, किशन रेड्डी की शांति बनाए रखने की अपील
कोविंद राज्य के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों, मंत्रियों, अधिकारियों और अकादमिक जगत के व्यक्तियों को 27 दिसंबर को सिकंदराबाद में राष्ट्रपति निलयम में भोज पर आमंत्रित करेंगे.