ETV Bharat / bharat

कोविंद 20-28 दिसंबर तक सिकंदराबाद के राष्ट्रपति निलयम में रहेंगे - केरल के निलयम जाएंगे राष्ट्रपति कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दक्षिण में अपने सालाना प्रवास के लिए तेलंगाना के सिकंदराबाद स्थित राष्ट्रपति निलयम में 20 से 28 दिसंबर तक रहेंगे. इस दौरान वह 22 दिसंबर को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के मोबाइल एप की शुरुआत करेंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 11:11 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दक्षिण में अपने सालाना प्रवास के लिए तेलंगाना के सिकंदराबाद स्थित राष्ट्रपति निलयम में 20 से 28 दिसंबर तक रहेंगे. एक आधिकारिक बयान में गुरुवार को यह जानकारी दी गई.

राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी बयान में कहा गया कि कोविंद हैदराबाद स्थित राज भवन में 22 दिसंबर को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के मोबाइल एप की शुरुआत करेंगे.

कोविंद सोमवार को पुड्डुचेरी का दौरा करेंगे जहां वह पांडिचेरी विश्वविद्यालय के 27वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे.

राष्ट्रपति 25 दिसंबर को कन्याकुमारी में विवेकानंद स्मारक और विवेकानंद केंद्र का दौरा करेंगे.

पढ़ें- CAA विरोध : गृह मंत्रालय ने बुलाई बैठक, किशन रेड्डी की शांति बनाए रखने की अपील

कोविंद राज्य के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों, मंत्रियों, अधिकारियों और अकादमिक जगत के व्यक्तियों को 27 दिसंबर को सिकंदराबाद में राष्ट्रपति निलयम में भोज पर आमंत्रित करेंगे.

नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दक्षिण में अपने सालाना प्रवास के लिए तेलंगाना के सिकंदराबाद स्थित राष्ट्रपति निलयम में 20 से 28 दिसंबर तक रहेंगे. एक आधिकारिक बयान में गुरुवार को यह जानकारी दी गई.

राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी बयान में कहा गया कि कोविंद हैदराबाद स्थित राज भवन में 22 दिसंबर को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के मोबाइल एप की शुरुआत करेंगे.

कोविंद सोमवार को पुड्डुचेरी का दौरा करेंगे जहां वह पांडिचेरी विश्वविद्यालय के 27वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे.

राष्ट्रपति 25 दिसंबर को कन्याकुमारी में विवेकानंद स्मारक और विवेकानंद केंद्र का दौरा करेंगे.

पढ़ें- CAA विरोध : गृह मंत्रालय ने बुलाई बैठक, किशन रेड्डी की शांति बनाए रखने की अपील

कोविंद राज्य के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों, मंत्रियों, अधिकारियों और अकादमिक जगत के व्यक्तियों को 27 दिसंबर को सिकंदराबाद में राष्ट्रपति निलयम में भोज पर आमंत्रित करेंगे.

ZCZC
PRI ESPL NAT
.NEWDELHI DES44
PREZ-SOJOURN
Prez on annual southern sojourn from Friday
         New Delhi, Dec 19 (PTI) President Ram Nath Kovind will visit Secunderabad, Telangana for his annual southern sojourn at Rashtrapati Nilayam from December 20 to 28, an official statement issued on Thursday said.
          On December 22, the president will launch a mobile app of the Indian Red Cross Society, Telangana state branch at Raj Bhavan, Hyderabad, it said.
          He will visit Puducherry on Monday where he will address the 27th annual convocation of the Pondicherry University, the statement issued by the Rashtrapati Bhavan said.
          On December 25, the president will visit the Vivekananda Rock Memorial and Vivekananda Kendra in Kanniyakumari, it said.
          Kovind will host a reception for senior dignitaries of the state, ministers, officials, leading citizens, academics, etc. at the Rashtrapati Nilayam, Secunderabad on December 27, the statement said. PTI AKV


RHL
12192000
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.