कोच्चि: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा कि कश्मीर के लोगों के साथ जुड़ना प्रत्येक भारतीय की जिम्मेदारी है क्योंकि करीब छह दशक तक उनके मन में 'अलगाववादी विचार भरे गए हैं.'
यह स्पष्ट करते हुए कि पूरा कश्मीर भारत का है, उन्होंने कहा, 'जो कुछ भी हमारे पड़ोसी (पाकिस्तान) के कब्जे में है वह हमारा है लेकिन वह हम तक आ जाएगा.'
भाजपा नेता 'नया भारत, नया कश्मीर' विषय पर रखे गए एक कार्यक्रम में बोल रहे रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन पार्टी की एर्नाकुलम जिला समिति ने किया था.
पढ़ें-पाबंदियों में ढील के बावजूद कश्मीर में सामान्य जनजीवन प्रभावित
माधव ने कहा कि कश्मीर के लोगों से जुड़ना हम सभी की जिम्मेदारी है क्योंकि वे एक ऐसे समाज में रहे हैं जिनके मन में पिछले 50-60 सालों में अलगाववादी विचार भरे गए.
साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय होने के नाते हमें कश्मीर को पाकिस्तान के चश्मे से नहीं देखना चाहिए.
जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया था. फैसले के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो अलग-अलग केंद्र शाशित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया. आपको बता दें कि भारत सरकार के ऐतिहासिक फैसले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है.