एर्नाकुलम : केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से सोना तस्करी मामले में शामिल कैबिनेट रैंक वाले हाई प्रोफाइल व्यक्ति का नाम उजागर करने की मांग की है. राजनीतिक नेतृत्व, सरकार और सोने की तस्करी के बीच की कड़ी अब स्पष्ट है. उन्होंने कहा कि लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) जांच एजेंसियों के खिलाफ सामने आया है, क्योंकि वे सरकार के खिलाफ जानकारी सामने ला रहे हैं.
रमेश चेन्निथला ने यह भी आरोप लगाया कि सीएम स्थानीय निकाय चुनावों के लिए सक्रिय रूप से चुनाव प्रचार नहीं कर रहे थे, क्योंकि उनके नाम पर जनता अब वोट नहीं देगी. सरकार के पास बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है. लोगों को एलडीएफ सरकार से वैसे ही दूर रहना चाहिए, जैसे वह कोरोना वायरस से दूर रहते हैं.
पढ़ें : केरल सोना तस्करी मामले में शिवशंकर की जमानत याचिका खारिज
रमेश चेन्निथला ने राजीव गांधी सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी का नाम बदलने में उनकी विवादित टिप्पणी के लिए केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन की भी आलोचना की. चेन्निथला ने कहा कि मुरलीधरन को इतिहास की कोई समझ नहीं है. मुझे उनसे सहानुभूति है. राजीव गांधी सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी कैंपस का नाम डॉ. पलपु के नाम पर होना चाहिए. गोलवलकर के नाम पर केंद्र को अनुमति नहीं देनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की थी.