ETV Bharat / bharat

इतिहासकार रामचंद्र गुहा बोले- राहुल गांधी को सांसद बना केरल ने किया विनाशकारी काम - राहुल गांधी

मशहूर इतिहासकार और टिप्पणीकार रामचंद्र गुहा ने एक कार्यक्रम में कहा कि राहुल गांधी को भारतीय राजनीति में परिश्रमी व आत्मनिर्भर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने पांचवी पीढ़ी के वंशज राहुल गांधी के लिए कोई मौका नहीं है. गुहा को पीएम मोदी का बड़ा आलोचक माना जाता है. जानें क्या कुछ कहा उन्होंने...

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 8:44 AM IST

कोझिकोड : देश के जाने माने इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केरल के लोगों ने राहुल गांधी को चुनकर विनाशकारी काम किया है. वह केरल के साहित्य महोत्सव के दूसरे दिन 'राष्ट्र भक्ति बनाम अंधराष्ट्रीयता' विषय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

इस दौरान उन्होंने कहा, 'निजी रूप से मैं राहुल गांधी के खिलाफ नहीं हूं. वह एक सभ्य इंसान हैं लेकिन युवा भारत पांचवीं पीढ़ी का राजवंश नहीं चाहता है. अगर आप मलयाली लोग 2024 में भी राहुल गांधी को फिर से चुनने की गलती करते हैं तो इससे सीधा नरेंद्र मोदी को ही फायदा होगा.'

गुहा ने अपने संबोधन में कहा, 'केरल ने भारत के लिए कई अद्भुत काम किए हैं, लेकिन राहुल गांधी को संसद भेजकर आपने विनाशकारी काम किया है.'

राहुल गांधी को 2019 के लोकसभा चुनाव में गांधी परिवार के गढ़ उत्तर प्रदेश के अमेठी में हार मिली थी जबकि केरल के वायनाड से उन्हें जीत मिली थी.

जानेमाने इतिहासकार ने आगे कहा, 'पांचवीं पीढ़ी के राजवंश राहुल गांधी के पास भारतीय राजनीति में कड़ी मेहनत और खुद से काम करने वाले नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई मौका नहीं है. वह उल्लेखनीय रूप से कठिन परिश्रम करते हैं और कभी यूरोप जाने के लिए छुट्टी नहीं लेते. मेरा विश्वास कीजिए, मैं यह सब गंभीरता से कह रहा हूं.'

CAA का विरोध : हिरासत में इतिहासकार रामचंद्र गुहा

उन्होंने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा और 'मुगल वंश के आखिरी' दौर से उनकी स्थिति की तुलना की. गुहा ने कहा, 'आजादी के आंदोलन में प्रमुख पार्टी रही कांग्रेस अब हिंदुत्व और अंधराष्ट्रवाद के बढ़ने के कारण एक दयनीय पारिवारिक कंपनी बन गई है.'

कोझिकोड : देश के जाने माने इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केरल के लोगों ने राहुल गांधी को चुनकर विनाशकारी काम किया है. वह केरल के साहित्य महोत्सव के दूसरे दिन 'राष्ट्र भक्ति बनाम अंधराष्ट्रीयता' विषय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

इस दौरान उन्होंने कहा, 'निजी रूप से मैं राहुल गांधी के खिलाफ नहीं हूं. वह एक सभ्य इंसान हैं लेकिन युवा भारत पांचवीं पीढ़ी का राजवंश नहीं चाहता है. अगर आप मलयाली लोग 2024 में भी राहुल गांधी को फिर से चुनने की गलती करते हैं तो इससे सीधा नरेंद्र मोदी को ही फायदा होगा.'

गुहा ने अपने संबोधन में कहा, 'केरल ने भारत के लिए कई अद्भुत काम किए हैं, लेकिन राहुल गांधी को संसद भेजकर आपने विनाशकारी काम किया है.'

राहुल गांधी को 2019 के लोकसभा चुनाव में गांधी परिवार के गढ़ उत्तर प्रदेश के अमेठी में हार मिली थी जबकि केरल के वायनाड से उन्हें जीत मिली थी.

जानेमाने इतिहासकार ने आगे कहा, 'पांचवीं पीढ़ी के राजवंश राहुल गांधी के पास भारतीय राजनीति में कड़ी मेहनत और खुद से काम करने वाले नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई मौका नहीं है. वह उल्लेखनीय रूप से कठिन परिश्रम करते हैं और कभी यूरोप जाने के लिए छुट्टी नहीं लेते. मेरा विश्वास कीजिए, मैं यह सब गंभीरता से कह रहा हूं.'

CAA का विरोध : हिरासत में इतिहासकार रामचंद्र गुहा

उन्होंने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा और 'मुगल वंश के आखिरी' दौर से उनकी स्थिति की तुलना की. गुहा ने कहा, 'आजादी के आंदोलन में प्रमुख पार्टी रही कांग्रेस अब हिंदुत्व और अंधराष्ट्रवाद के बढ़ने के कारण एक दयनीय पारिवारिक कंपनी बन गई है.'

ZCZC
PRI ESPL NAT NRG
.NEWDELHI DES70
KLF-GUHA-RAHUL
Kerala did a disastrous thing by electing Rahul Gandhi: Historian Ramachandra Guha
By Manik Gupta
         Kozhikode, Jan 17 (PTI) A "fifth-generation dynast" Rahul Gandhi has no chance in Indian politics against a "hard-working and self-made" Narendra Modi, and Kerala did a disastrous thing by electing the the Congress leader to Parliament, historian Ramachandra Guha said here on Friday.
         Guha said the reduction of the Congress from a "great party" during the freedom movement to a "pathetic family firm" now is one of the reasons for the ascendency of Hindutva and jingoism in India.
         "I have nothing against Rahul Gandhi personally. He is a decent fellow, very well-mannered. But young India does not want a fifth-generation dynast. If you Malyalis make the mistake of re-electing Rahul Gandhi in 2024 too, you are merely handing over an advantage to Narendra Modi," said Guha on the second day of the ongoing Kerala Literature Festival (KLF) during his talk, "Patriotism Vs Jingoism".
          Addressing the crowd, full of Keralites, he said, "Kerala, you have done many wonderful things for India, but one of the disastrous thing you did was to elect Rahul Gandhi to the parliament."
         Gandhi, who in 2019 general elections lost from his family bastion of Amethi in Uttar Pradesh, had won from the Wayanad seat in Kerala.
         "Narendra Modi's great advantage is that he is not Rahul Gandhi. He is self-made. He has run a state for 15 years, he has an administrative experience, he is incredibly hard working and he never takes holidays in Europe. Believe me I am saying all this in all seriousness," he said.
         But, even if Rahul Gandhi was "much more intelligent, more hard-working, never took a holiday in Europe, as a fifth generation dynast he still will be at a disadvantage against a self-made person", the 61-year-old author said.
         He took on Congress president Sonia Gandhi too who, he said, reminded him of the "late Mughal dynasty" and how aloof they were of the state of their kingdom.
         "India is becoming more democratic and less feudal, and the Gandhis just don't realise this. You (Sonia) are in Delhi, your kingdom is shrinking more and more but still your chamchas (sycophants) are telling you that you are still the badshah," he said.
         Further, he quoted his teacher and noted Indian sociologist Andre Beteille to describe the story of Nehru-Gandhi family as a classic "reversal of the famous Biblical injunction": the sins of the father will be visited upon seven successive generations.
         "In the Nehru's case, it is the sins of the seven successive generations have been re-visited upon Nehru... look at the national debate today. Why is Nehru evoked everytime? Why does Modi always say Nehru ne kashmir mein yeh kiya, China mein yeh kiya, Triple Talaq mein yeh kiye ... because Rahul Gandhi is there.
         "Now if Rahul Gandhi disappears, Modi has to talk about his own policies and why they failed," he said.
         According to Guha, "Hypocrisy of the Indian Left -- the fact that they loved other nations more than India", "rise of aggressive nationalism worldwide" and "the rise of Islamic fundamentalism in neighbouring countries" are some other reasons behind the evident leap of Hindutva in India in the recent times.
         Historian William Dalrymple, novelists like Benyamin, Namita Gokhale, Chetan Bhagat and journalists Karan Thapar and Rajdeep Sardesai are among the many other writers who will be attending the four-day festival.
         The focus theme of KLF 2020 is environment and climate change. PTI
TIR
TIR
01172304
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.