बक्सर : श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल शनिवार को बक्सर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क से लेकर संसद तक और जिला न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय में चले लंबे संघर्ष के पश्चात श्रीराम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है.
मकर संक्रांति से मंदिर का विधिवत निर्माण कार्य शुरू हो गया है. निर्माण कार्य से जुड़े हुए सारे प्रारंभिक कार्य निपटा लिए गए हैं. अनुमान है कि 36 से 40 माह के अंदर अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण संपन्न हो जाएगा.
सवा पांच लाख गांवों में निधि समर्पण संग्रह अभियान चलेगा
बक्सर के नया बाजार के सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम में पत्रकार वार्ता के दौरान कामेश्वर चौपाल ने कहा कि राम मंदिर राष्ट्र मंदिर है. इसलिए राष्ट्र के लाखों लोगों के संकल्प श्रद्धा और समर्पण से इस भव्य मंदिर का निर्माण होना चाहिए.
रामशिला पूजन के द्वारा देश के लाखों लोगों ने भव्य मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था. अब जब मंदिर का निर्माण प्रारंभ हो गया है तो, लोगों का समर्पण मंदिर निर्माण के कार्य में हो.
देश के सवा पांच लाख गांवों में मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण संग्रह अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा देश के 13 करोड़ से अधिक परिवारों से संपर्क कर समर्पण राशि संग्रह करने की योजना है.
पढ़ें- विशेषज्ञ समिति ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कितना कीमती है धरोहर वृक्ष
कोई भी कर सकता है समर्पण
संपूर्ण समाज में उत्साह का माहौल है और लोग अपनी क्षमता के अनुसार दिल खोलकर भव्य मंदिर निर्माण के लिए सहयोग कर रहे हैं. जो प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण में समर्पण करने को इच्छुक हैं, वो व्यक्ति समर्पण कर सकता है.
इसमें जाति, पंथ, धर्म और मजहब किसी प्रकार का कोई बंधन नहीं है. बक्सर में यह अभियान सभी 142 पंचायतों में चलेगा. इसके लिए 184 टोली बनाई गई हैं.