आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में टोल प्जाजा पर दबंगई का मामला सामने आया है. बीजेपी सांसद एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष राम शंकर कठेरिया और उनके सुरक्षाकर्मियों ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों की पिटाई की. विवाद बढ़ने के बाद एक सुरक्षाकर्मी ने हवा में फायरिंग भी कर डाली.
बताया जा रहा है कि कठेरिया भी मौके पर मौजूद थे.
घटना में तीन टोल कर्मी घायल हुए हैं. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
पढ़ें: नियंत्रण रेखा पर फायरिंग, सेना ने की जवाबी कार्रवाई
टोल इंचार्ज ने भाजपा सांसद के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है.
इस पर भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा, 'मेरे सुरक्षाकर्मी ने टोल कर्मियों पर हमला नहीं किया. बल्कि, उन लोगों ने हमारे लोगों पर पहले हमला किया. टोल कर्मियों को यह नहीं पता था कि अन्य कारें भी हमारे काफिले का हिस्सा थी. मेरे सुरक्षाकर्मी ने केवल सेल्फ डिफेंस में गोली चलाई.'