नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है. सबको नतीजों का इंतजार है. इस बीच भाजपा ने कहा कि बंगाल के चुनावी नतीजे जनमत सर्वेक्षणों को हैरान कर देने वाले होंगे. पार्टी ने कहा कि जो उत्तर प्रदेश 2014 में था, वो बंगाल 2019 में होगा.
इस संबंध में बयान देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा कि हम बंगाल में और भी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सभी देख चुके हैं कि बंगाल में पीएम मोदी और भाजपा को किस तरह लोगों से जबरदस्त समर्थन मिला है. पार्टी की बड़ाई करते हुए उन्होंवे कहा कि जो उत्तर प्रदेश 2014 में था, वो बंगाल 2019 में होगा.
इस दौरान उन्होंने कहा कि महागठबंधन चुनाव शुरू होने से पहले ही विफल हो गया था. उन्होंने कहा कि कई दलों ने महागठबंधन बनाने की कोशिश की लेकिन वह सभी ऐसा करने में असफल रहे.
पढ़ें: लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल 2019
उन्होंने कहा, 'इसकी कोशिश मतदान के पहले भी की गई लेकिन कुछ नहीं हुआ और मुझे लगता है कि मतदान के बाद भी ऐसा कुछ नहीं हो सकता.' इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहे तो 23 मई तक दिन में सपने देख सकता है.
आपको बता दें, बंगाल में अलग-अलग एजेंसियों ने एग्जिट पोल के अलग-अलग आंकड़े जारी किये है.
एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक, बंगाल में TMC के खाते में 19 से 22 सीटें आने की उम्मीद है. वहीं BJP को 19 से 23 सीटें हासिल होने का अनुमान लगाया गया है. गौरतलब है कि पोल डेटा के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में दस सीटों पर कांटे की टक्कर है.