नई दिल्ली : ब्रिटेन की सबसे बड़ी प्रकृति संरक्षण चैरिटी 'रॉयल सोसाइटी फॉर द प्रोटेक्शन ऑफ बर्डस' (आरएसपीबी) ने भारत के गिद्धों को विलुप्त होने से बचाने के लिए और प्रकृति संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान के लिए राम जकाती को प्रतिष्ठित मेडल से नवाजा है.
देश में गिद्ध संरक्षण में उनके योगदान के लिए शाही समाज द्वारा सम्मानित किया गया है. समाज ने वास्तव में प्रकृति संरक्षण के लिए प्रतिष्ठित पदक राम जकाती को दिया गया.