मुंबई : ड्रग्स केस के सिलसिले में फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की आज की पूछताछ खत्म हो गई है. वहीं कल अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से पूछताछ की जाएगी. वहीं रकुल प्रीत का कहना है कि उन्हें एनसीबी की तरफ से कोई समन नहीं मिला है.
बॉलीवुड में मादक पदार्थ के कथित गठजोड़ की जांच कर रहे मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने आज अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, सिमोन खंबाटा को आज पूछताछ के लिए बुलाया है.
एनसीबी ने दीपिका को अपना बयान दर्ज कराने के लिए 25 सितंबर को बुलाया गया है, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को 26 सितंबर को और रकुल प्रीत सिंह, राजपूत की टैलेंट मैनेजर श्रुति मोदी और डिजाइनर सिमोन खंबाटा को आज पेश होने के लिए कहा गया है.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में ड्रग्स का एंगल निकल कर सामने आया है. इसको लेकर एनसीबी अभी तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है.
इस मामले पर जांच आगे बढ़ाते हुए एनसीबी ने अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह और अन्य को पूछताछ के लिए बुलाया है.
अधिकारी ने बताया कि एनसीबी ने अपनी जांच को बढ़ाते हुए इन ए-सूची की हस्तियों को 'जांच में शामिल' होने को कहा है.
उन्होंने कहा कि मामले में कुछ लोगों से पूछताछ के दौरान इन लोगों के नाम सामने आये है.
एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि मामले में एक टैलेंट मैनेजर जया साहा ने कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं दी है.
इससे पूर्व पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था लेकिन उन्होंने खराब स्वास्थ्य के कारण कुछ समय मांगा है और उन्हें शुक्रवार तक पेश होने से छूट दी गई है.
एनसीबी सूत्रों ने बताया कि प्रकाश की व्हाट्सएप बातचीत में एक ‘डी’ के साथ मादक पदार्थों के बारे में बातचीत शामिल है.
पढ़ें :- सुशांत मामला : सारा और श्रद्धा को समन भेजेगा एनसीबी
एनसीबी कथित तौर पर मादक पदार्थ खरीदने और उनका इस्तेमाल करने के लिए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
बुधवार को फिल्म निर्माता मधु मंटेना अपना बयान दर्ज कराने के लिए एनसीबी गेस्ट हाउस में पहुंचे थे.