मुंबई : किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि केंद्र सरकार को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ेगा. टिकैत ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि बिल पार्लियामेंट ने बनाया है तो उसे पार्लियामेंट ही इसको खत्म करेगा.
संसद का सत्र बुलाए जाने के सवाल पर टिकैत ने कहा कि सरकार एकाध महीने में संसद का सत्र बुलाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसा तो है नहीं कि देश में से पार्लियामेंट्री सिस्टम खत्म हो जाएगा. हम इंतजार करेंगे उस दिन तक. हम तो वापस जाएंगे नहीं.
आंदोलन को जबरन हटाए जाने की आशंका पर टिकैत ने कहा कि भई या तो शूट का ऑर्डर करे सरकार, गोली का ऑर्डर करे. वो तैयारी कर रखी है. इस आंदोलन में अगर इसको उठाना पड़ेगा तो एक हजार के आस-पास लोग मारे जाएंगे, ये सरकार मान ले, लेकिन वो गलत मान रही है, ज्यादा मारे जाएंगे लोग.'
यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन वितरण में नहीं हो पाएगी हेरफेर, पीएम मोदी की ये टीम रख रही है नजर
किसान आंदोलन में खालिस्तान और प्रतिबंधित संगठनों के हाथ को लेकर टिकैत ने कहा कि सरकार क्या कर रही है. उनको पकड़े सरकार.