नई दिल्ली /जयपुर: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत भी जयपुर पहुंचे. वे यहां सेना द्वारा गौरव सेनानी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हैं.
आपको बता दें कि राजनाथ सिंह सेना के विशेष विमान से 11:20 बजे दिल्ली से जयपुर आए हैं. इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अवगानी करने के लिए राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा, भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी सहित भाजपा के तमाम नेता मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने राजनाथ सिंह को बुके देकर स्वागत भी किया.
हालांकि, वह अभी सड़क मार्ग के जरिए सेना के होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रवाना भी हो गए हैं. इस दौरान उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत भी जयपुर पहुंचे. वहीं इस दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा के लिए भी पुख्ता इंतजाम नजर आए.
राजनाथ सिंह और बिपिन रावत मंगलवार को सेना के सभी पूर्व सैनिकों से मुलाकात भी करेंगे. बता दें कि 15 जनवरी को आर्मी डे मनाया जाता है. इससे 1 दिन पहले 14 जनवरी को सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाया जाता है, जिसे गौरव सेनानी दिवस के नाम से भी जाना जाता है. शब्द शक्ति कमान की ओर से इसको लेकर आयोजन भी किया गया है.
कार्यक्रम में शरीक होने के लिए राजनाथ सिंह जयपुर आए हैं. हालांकि अभी राजनाथ सिंह जयपुर एयरपोर्ट से कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सड़क मार्ग के जरिए रवाना भी हो गए है. राजनाथ सिंह का सेना के विशेष विमान से दोपहर दो बजे दिल्ली जाने का कार्यक्रम है.