नई दिल्ली : केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र में लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा कि 'सभी राज्यों को तुरंत COVID-19 मामलों के प्रबंधन के लिए समर्पित और चिह्नित अस्पतालों की पहचान करनी चाहिए.
गौबा ने लिखा है कि राज्यों सरकारों के यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह कोरोना संक्रमण के और मामलों की पुष्टि होने और संक्रमित लोगों की संख्या में उछाल की स्थिति में पूरी तरह से तैयार हों.
बता दें कि दुनियाभर में इस वायरस का कहर जारी है. इस वायरस से 16,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, वहीं इस महामारी से करीब तीन लाख 78 हजार संक्रमित है.
वहीं भारत में इस महामारी से नौ लोगों की मौत हो चुकी हैं और इससे संक्रमित लोगों की संख्या 500 से अधिक हो चुकी है.