चेन्नई: बेयर ग्रिल्स के शो 'मैन वर्सेस वाइल्ड' में सुपरस्टार रजनीकांत नजर आएंगे. इस शो की शूटींग मंगलवार को रजनीकांत और बेयर ग्रिल्स ने शुरू कर दी.
शूटिंग कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में हो रही है. सूत्रों ने बताया कि शूटिंग के दौरान रजनीकांत को दौरान मामूली चोटें आई हैं.
शूटिंग पूरी होने के बाद रजनीकांत वापस चेन्नई लौट आए हैं. इस दौरान चेन्नई हवाई अड्डे पर उन्होंने मीडिया से बात की और कहा कि उन्होंने मैन वर्सेस वाइल्ड की शूटिंग पूरी कर ली है.
वहीं, चोट को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें मामूली से चोट आई है.
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में नजर आए थे.