हैदराबाद : देश-विदेश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. चंद घंटे की बारिश से दिल्ली बेहाल, डूबी बस, एक की मौत
दिल्ली और एनसीआर इलाके में आज सुबह तेज बारिश हुई. इस बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी, लेकिन कई जगहों पर पानी जमा हो गया. मिंटो रोड पुल के नीचे अंडरपास में डीटीसी की एक बस डूब गई. बड़ी मुश्किल से ड्राइवर को बचाया गया. जखीरा अंडरपास से भी ऐसी ही खबरें हैं. मिंट्रो ब्रिज के पास से एक व्यक्ति का शव मिला है.
2. भाजपा के झूठ का भ्रम जल्द टूटेगा और देश को चुकानी पड़ेगी इसकी कीमत : राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण और इससे होने वाली मौतों के आंकड़ों को लेकर वह झूठ बोल रही है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 हो या जीडीपी अथवा चीनी घुसपैठ, बीजेपी ने झूठ को संस्थागत रूप दे दिया है और राष्ट्रीय महत्व के इन सभी मुद्दों पर झूठ बोल रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा फैलाया गया यह भ्रम जल्द ही टूटेगा और भारत को इसकी कीमत चुकानी पडे़गी.
3. 5 अगस्त को होगा राम मंदिर का भूमि पूजन, पीएम मोदी होंगे शामिल
राम मंदिर के लिए अयोध्या में भूमि पूजन पांच अगस्त को होगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे. सूत्रों के अनुसार राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पीएमओ को तीन और पांच अगस्त की दो तारीखें दी थीं. पीएमओ ने पांच अगस्त को चुना है.
4. भारत में सामुदायिक स्तर पर फैल रही कोविड-19 महामारी : आईएमए
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने जानकारी दी कि भारत में कोरोना वायरस का सामुदायिक प्रसार या कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरु हो गया है. आईएमए के अध्यक्ष डॉ. राजन शर्मा ने कहा कि देश भर में विशेष रूप से छोटे और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस सामुदायिक स्तर पर फैलने लगा है.
5. 24 घंटे में 38,902 संक्रमितों का नया कीर्तिमान तो रिकॉर्ड 23,672 स्वस्थ
विश्वव्यापी कोरोना महामारी भारत में भी कमोबेश नित नए रिकॉर्ड बना रही है. इस क्रम में बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 38,902 नए पॉजिटिव केस सामने आए तो इस दौरान रिकॉर्ड 23,672 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए.
6. न्यूरो संबंधी उपचार के लिए वरवर राव को नानावती में किया गया शिफ्ट
कोरोना वायरस से संक्रमित वरवर राव को न्यूरो संबंधी समस्या के चलते नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इसके पहले कोरोना के इलाज के लिए उन्हें सरकारी सेंट जॉर्ज अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
7. असम में बाढ़ : लगातार बिगड़ते हालात, 79 लोगों की मौत
असम में बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. राज्य में मरने वालों की संख्या 79 हो गई है. 30 जिलों में 53 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं और फसलें तबाह हो गई हैं.
8. सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार की यूजीसी के खिलाफ आदित्य ठाकरे की याचिका
युवा सेना के अध्यक्ष और महाराष्ट्र में कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा कोरोना वायरस के खतरे को नजरअंदाज करते हुए विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित करने के फैसले को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है.
9. असम में मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए
दक्षिणी असम के हैलाकंदी जिले में शनिवार की शाम 4.25 बजे मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.2 दर्ज की गई है. बीते 18 दिनों में पूर्वोत्तर राज्यों में अब तक भूकंप के 14 झटके महसूस किए जा चुके हैं.
10. बगावत करने वाले जनप्रतिनिधियों के चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाए : सिब्बल
राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दल बदलने वाले नेताओं के सरकारी पद पर रहने और अगला चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए. साथ ही उन्होंने दल-बदल विरोधी कानून में संशोधन की मांग की है.