लखनऊ : प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने को लेकर कांग्रेस व भाजपा के बीच बस पॉलिटिक्स खत्म भी नहीं हुई थी कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार को 36 लाख रुपये का बिल भेज दिया है.
उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि यह बिल उन बसों का है, जिससे कोटा से लाकर बच्चे यूपी की सीमा पर पहुंचाए गए थे. साथ ही अकाउंट डिटेल के साथ जल्द इसके भुगतान का निवेदन भी किया गया है.
‘यूपी में बसों को लेकर चली सियासत’
उत्तर प्रदेश में प्रवासी मजदूरों के लिए कांग्रेस की तरफ से एक हजार बसें चलाने का मामला जोरों पर रहा.
इस मामले पर पहले यूपी सरकार और प्रियंका गांधी आमने-सामने आ गईं थी. जिसके बाद लेटर वॉर शुरू हो गया था. बसों की लिस्ट जब प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार को भेजी तो भाजपा ने दावा किया कि लिस्ट में कई तीन पहिया वाहनों के नंबर समेत कारों के नंबर शामिल थे.
कांग्रेस और बीजेपी के बीच मजदूरों के लिए बस को लेकर विवाद बढ़ता चला गया. वहीं बुधवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.