नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ के त्योहारों के मद्देनजर 196 जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनों के संचालन का एलान किया था. 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच इस ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.
इन ट्रेनों को विशेष रूप से अधिक कोलकाता, वाराणसी, लखनऊ, पटना और कई अन्य गंतव्यों के लिए चलाया जाएगा.
आज से चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनें के नंबर 02572 दिल्ली-श्री गंगानगर, ट्रेन नंबर 04519 दिल्ली-बठिंडा, ट्रेन नंबर 04418 निजामुद्दीन-पुणे, ट्रेन नंबर 02231 लखनऊ-चंडीगढ़, 02866 लोक-लोकमान्य तिलक टर्मिनल, 08414 पुरी-पारदीप स्पेशल, 02892 भुवनेश्वर-बंगरीपोसी स्पेशल, 02760 हैदराबाद-तांबरम दैनिक स्पेशल ट्रेन और कई अन्य ट्रेनें शामिल है.
रेल मंत्रालय के आदेश के अनुसार इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के लिए लागू किराया नियमित ट्रेनों के किराए से 10-30 प्रतिशत अधिक होगा.
ट्रेनें कम से कम 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. इन ट्रेनों में अधिक से अधिक एसी 3 टीयर कोच लगाए जाने की बात कही जा रही है. 30 नवंबर के बाद इनका संचालन नहीं किया जाएगा.
पिछले सप्ताह रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने त्योहारों में होने वाले भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा और कोविड प्रोटोकॉल को लेकर समीक्षा भी की थी.
यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने के बारे में पूछे जाने पर सीआरबी विनोद कुमार यादव ने कहा कि भारतीय रेल राज्य सरकार की आवश्यकता और कोविड-19 की स्थिति के आधार पर डेली यात्री ट्रेन सेवाओं का संचालन कर रही है.