ETV Bharat / bharat

रेलवे ने घाटे के बाद बढ़ाया किराया, सिर्फ पांच प्रतिशत की होगी भरपाई - Railways hiked fares up to 4 paisa

रेलवे ने यात्री किराए में चार पैसे प्रति किमी की दर से वृद्धि की है. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल बताया कि किराए बढ़ोतरी से रेलवे को हुए घाटे की मात्र पांच प्रतिशत की भरपाई हो पाएगी. पढ़ें विस्तार से....

etvbharat
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 10:28 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 2:00 PM IST

नई दिल्ली : रेलवे ने 55 हजार करोड़ के घाटे की भरपाई के लिए यात्री किराए में बढ़ोतरी की है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में रेल किराए में चार पैसे प्रति किमी की मामूली बढ़ोतरी किए जाने को यात्री सेवाओं को बेहतर करने की दलील देते हुये जायज ठहराया है.

उन्होंने बताया कि यात्री किराए में एक जनवरी से मामूली बढ़ोतरी से रेल यात्री सुविधाओं पर होने वाले व्यय के कारण रेलवे के 55 हजार करोड़ रुपये के नुकसान की महज पांच प्रतिशत भरपायी हो सकेगी. उन्होंने बताया कि 2004 में यह घाटा आठ हजार करोड़ रुपये था, अब यह बढ़कर 55 हजार करोड़ रुपये हो गया है.

गोयल ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी.

गोयल ने बताया कि यात्री किराए को युक्तिसंगत बनाने के लिये साधारण श्रेणी के किराए में एक पैसा प्रति किमी की मामूली वृद्धि के अलावा मेल एक्सप्रेस गाड़ियों के गैर वातानुकूलित श्रेणी में दो पैसा और वातानुकूलित श्रेणी में चार पैसा प्रति किमी की दर से वृद्धि की गयी है.

उन्होंने कहा कि उपनगरीय यात्री किराए में कोई वृद्धि नहीं की गयी है. यात्रियों की कुल संख्या में उपनगरीय श्रेणी के यात्रियों की हिस्सेदारी 66 प्रतिशत है, इसलिये दैनिक यात्रियों पर किराए बढ़ोतरी का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

रेल तंत्र में व्यापक बदलाव, खासकर मंत्रालय के विभिन्न विभागों के विलय से जुड़े एक अन्य पूरक प्रश्न के जवाब में गोयल ने कहा कि रेल महकमे में सौ साल से चली आ रही कार्यप्रणाली को समय के अनुरुप बनाने के लिये विभिन्न विभागों का सभी संबद्ध पक्षकारों की सर्वानुमति से विलय करने का फैसला किया गया है.

उन्होंने बताया कि पिछले साल 24 दिसंबर को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आठ रेलवे बोर्ड को घटाकर पांच करने और रेलवे के विभिन्न कैडर एवं विभागों का एक इकाई में विलय करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी.

कोरोना वायरस : सरकार ने बताया- वुहान में अभी भी मौजूद हैं 80 भारतीय छात्र

गोयल ने बताया कि व्यवस्थागत बदलाव की इस प्रक्रिया को रेलवे के लगभग 1000 अधिकारियों की सहमति और व्यापक विचार विमर्श के आधार पर अंजाम दिया जा रहा है. इस मामले में किसी भी प्रकार की चिंता या सुझाव पर विचार करने के लिये सचिवों और मंत्रिसमूह की मौजूदगी वाली एक समिति गठित की गयी है.

नई दिल्ली : रेलवे ने 55 हजार करोड़ के घाटे की भरपाई के लिए यात्री किराए में बढ़ोतरी की है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में रेल किराए में चार पैसे प्रति किमी की मामूली बढ़ोतरी किए जाने को यात्री सेवाओं को बेहतर करने की दलील देते हुये जायज ठहराया है.

उन्होंने बताया कि यात्री किराए में एक जनवरी से मामूली बढ़ोतरी से रेल यात्री सुविधाओं पर होने वाले व्यय के कारण रेलवे के 55 हजार करोड़ रुपये के नुकसान की महज पांच प्रतिशत भरपायी हो सकेगी. उन्होंने बताया कि 2004 में यह घाटा आठ हजार करोड़ रुपये था, अब यह बढ़कर 55 हजार करोड़ रुपये हो गया है.

गोयल ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी.

गोयल ने बताया कि यात्री किराए को युक्तिसंगत बनाने के लिये साधारण श्रेणी के किराए में एक पैसा प्रति किमी की मामूली वृद्धि के अलावा मेल एक्सप्रेस गाड़ियों के गैर वातानुकूलित श्रेणी में दो पैसा और वातानुकूलित श्रेणी में चार पैसा प्रति किमी की दर से वृद्धि की गयी है.

उन्होंने कहा कि उपनगरीय यात्री किराए में कोई वृद्धि नहीं की गयी है. यात्रियों की कुल संख्या में उपनगरीय श्रेणी के यात्रियों की हिस्सेदारी 66 प्रतिशत है, इसलिये दैनिक यात्रियों पर किराए बढ़ोतरी का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

रेल तंत्र में व्यापक बदलाव, खासकर मंत्रालय के विभिन्न विभागों के विलय से जुड़े एक अन्य पूरक प्रश्न के जवाब में गोयल ने कहा कि रेल महकमे में सौ साल से चली आ रही कार्यप्रणाली को समय के अनुरुप बनाने के लिये विभिन्न विभागों का सभी संबद्ध पक्षकारों की सर्वानुमति से विलय करने का फैसला किया गया है.

उन्होंने बताया कि पिछले साल 24 दिसंबर को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आठ रेलवे बोर्ड को घटाकर पांच करने और रेलवे के विभिन्न कैडर एवं विभागों का एक इकाई में विलय करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी.

कोरोना वायरस : सरकार ने बताया- वुहान में अभी भी मौजूद हैं 80 भारतीय छात्र

गोयल ने बताया कि व्यवस्थागत बदलाव की इस प्रक्रिया को रेलवे के लगभग 1000 अधिकारियों की सहमति और व्यापक विचार विमर्श के आधार पर अंजाम दिया जा रहा है. इस मामले में किसी भी प्रकार की चिंता या सुझाव पर विचार करने के लिये सचिवों और मंत्रिसमूह की मौजूदगी वाली एक समिति गठित की गयी है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI PAR14
RS-QUESTION-RAIL-FARE HIKE
Railways hiked fares up to 4 paisa/km, it will compensate
barely 5% of Rs 55000 Cr losses: Goyal
         New Delhi, Feb 7 (PTI) Indian Railways has made a
"miniscule" hike in fares of up to 4 paisa per km that will
barely compensate 5 per cent of the Rs 55,000-crore losses
incurred during the year, Railways Minister Piyush Goyal said
in Rajya Sabha on Friday.
         Railways hiked passenger fares with effect from January 1
this year.
         "As against Rs 8,000 crore which was the loss on
passenger services in 2004, in the current period we are
losing about Rs 55,000 crore on passenger services provided
throughout the country. However, passenger fare increase is a
very sensitive subject.... A very nominal increase was done,"
Goyal said replying to a query during Question Hour.
         He said while there is no increase in fares in suburban
services. In case of non-suburban services, a nominal increase
of one paisa per km has been done and in case of non-AC and AC
classes in Mail amd Express trains, the fare has been
increased by two paisa per km and 4 paisa per km respectively.
         "Costs keep going up. In fact after (implementation of)
the 7th Pay Commission, costs have gone up drastically and
therefore there is a... miniscule increase. Considering the
cost and losses of Rs 55,000 crore, this will barely
compensate 5 per cent of Rs 55,000 crore over the whole year,"
the minister said.
         He said as against the current Rs 55,000 crore losses,
Indian Railways suffered Rs 8,000 crore losses in 2004.
         Terming price increase a sensitive matter, Goyal said,
"This is a drop in the ocean towards making railways self-
sufficient. Otherwise it will be impossible to improve or
provide the services."
         Goyal said Indian Railways has been continuously
upgrading its services and facilities and during the last 5.5
years, it has undergone significant improvement in level of
services, punctuality, cleanliness of stations, safety track
record and the replacement of old and worn out equipment.
         "Due to all these measures while on the one hand we are
improving the railways operations and its passenger services,
there is obviously a huge cost element," he said.
         Goyal said there is no increase in suburban fare and the
passenger segment of it comprised about 66 per cent of total
number of passengers. PTI NAM
SMN
SMN
02071531
NNNN
Last Updated : Feb 29, 2020, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.