नई दिल्ली : देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने के लिए रेल विभाग द्वारा 400 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. रेल मंत्रालय ने इस खबर का खंडन करते हुए कहा कि रेलवे की सभी यात्री सेवाएं ठप रहेंगी.
बता दें कि गत बुधवार को केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों, छात्रों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों आदि को उनके गृह राज्य में जाने की अनुमति कुछ शर्तों के साथ दी है. इसके साथ ही अंतरराज्यीय परिवहन की भी अनुमति दी है. इसके बाद से कुछ मीडिया में खबरें चल रही थी कि रेल विभाग प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने के लिए 400 विशेष ट्रेनों का संचालन करेगी और आगे इस संख्या को बढ़ाकर 1000 कर दिया जाएगा.
इन रिपोर्टों का खंडन करते हुए रेल मंत्रालय ने कहा कि 'भारतीय रेलवे की सभी यात्री सेवाएं लॉकडाउन से ठप रहेंगी. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सामान्य समय के विपरीत, यह देश के लिए संकट की स्थिति है. जब भी इस संबंध में कुछ किया जाएगा.हम आपको इसके बारे में पहले से सूचित कर देंगे.'
पढ़ें : गृह मंत्रालय ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को दी घर जाने की अनुमति
हालांकि, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि देश के विभिन्न हिस्सों में प्रवासियों को निकालने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएं.