नई दिल्ली : भारतीय रेलवे लगभग 1.4 लाख रिक्त पदों को भरने के लिए देश के विभिन्न शहरों में 2.44 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का आयोजन करेगा. परीक्षा संचालन की तैयारी जोरों पर है.
रेलवे की नोटिफिकेशन CEN 03/2019 (पृथक और मंत्रिस्तरीय श्रेणियों) के माध्यम से जिन लोगों ने अप्लाई किया है, उनके लिए परीक्षा का पहला चरण 15 दिसंबर, 2020 से शुरू होगा और यह 18 दिसंबर तक चलेगा.
इसके बाद CEN 01/2019 (NTPC श्रेणियां) के माध्यम से अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के लिए 28 दिसंबर से परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह प्रक्रिया मार्च, 2021 तक चलेगी.
तीसरी भर्ती प्रक्रिया रेलवे के नोटिफिकेशन CEN नंबर RRC- 01/2019 के लिए (लेवल -1) के लिए आयोजित की जाएगी. यह प्रक्रिया अप्रैल, 2020 से शुरू होगी जो जून, 2021 के अंत तक जारी रह सकती है.
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन
गौरतलब है कि रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) कोरोना महामारी के बीच बड़े पैमाने पर परीक्षा के आयोजन की तैयारी कर रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कई उपाय भी किए जाएंगे. परीक्षा केंद्र सैनिटाइज किए जाएंगे. कोविड-19 को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का ध्यान रखा जाएगा. निर्धारित सीमा से ज्यादा तापमान वाले उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी. ऐसे उम्मीदवारों की फिर से निर्धारित परीक्षा की तारीख बाद में सूचित की जाएगी.
पास के परीक्षा केंद्र देने की होगी कोशिश
प्रत्येक पाली के बाद परीक्षा केंद्र को दूसरी पाली शुरू करने से पहले साफ किया जाएगा. रेलवे भर्ती बोर्ड कोशिश करेगा कि जहां तक संभव हो उम्मीदवारों को उनके अपने राज्य में समायोजित किया जाए ताकि वे रात भर यात्रा करके अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकें. दूसरे राज्यों की यात्रा न करनी पड़े. महिला और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को उनके गृह राज्यों में समायोजित किया जाता है.
पढ़ें- जामिया मिलिया में ऑनलाइन परीक्षा, इंटरनेट को लेकर परेशान कश्मीरी छात्र
रेलवे चला सकता है विशेष ट्रेनें
रेलवे जहां भी आवश्यक हो और संभव हो, उम्मीदवारों की यात्रा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विशेष परीक्षा ट्रेनें भी चलाएगा. संबंधित राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों से भी यह अनुरोध किया गया है कि वे सीबीटी का संचालन करने के लिए स्थानीय प्रशासन का सहयोग दें.