ETV Bharat / bharat

रेलवे में तीन लाख कर्मचारियों की छंटनी नहीं : पीयूष गोयल - छंटनी

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि रेलवे में कर्मचारियों की छंटनी की नहीं की जाएगी. उन्होंने इससे संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स को 'बिना किसी तथ्य का झूठ' बताया है.' जानें क्या है पूरा मामला...

रेलमंत्री पीयूष गोयल
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 10:39 PM IST

नई दिल्ली: रेलमंत्री पीयूष गोयल ने तीन लाख रेलवे कर्मचारियों की छंटनी की सूचना को 'बिना किसी तथ्य का झूठ' बताया है. उन्होंने बताया कि, 'पिछले वर्षों में भी यह रूटीन अभ्यास किया गया था. कर्मचारियों की संख्या में कोई भी कटौती नहीं की जा रही है.'

बता दें ऐसी एक जानकारी मिली थी की जिन कर्मचारियों की उम्र 55 वर्ष से अधिक है. उन सभी कर्मचारियों का सर्विस रिकार्ड खंगाल कर खराब प्रदर्शन पर समय पूर्व अवकाश दिया जाएगा.

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने स्पष्टीकरण देते हुए बताया, 'यह एक रुटीन जांच है. सभी रेलवे जोन में कर्मचारियों के प्रदर्शन का पुनर्मूल्यांकन के लिए पत्र जारी किए गए हैं. इसके माध्यम से सेवा शर्तों के अनुसार रेलवे कर्मचारियों का प्रदर्शन का नियमित जांच किया जाता है.'

पढ़ें- अभी रेल किराया बढ़ाने की कोई योजना नहीं : पीयूष गोयल

गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट्स में भारतीय रेलवे द्वारा कर्मचारियों की संख्या कम करने की खबरें सामने आई थी. इसमें कर्मचारियों की संख्या 13 लाख से घटाकर 10 लाख करने का योजना का जिक्र किया गया था.

खबरों में कहा गया था कि इसके लिए सभी जोनल प्रबंधकों को सूची तैयार करने का सूचना दिया गया है. जिन्होंने 55 वर्ष की आयु पूरी किए हों या 2020 की पहली तिमाही में अपनी नौकरी के 30 साल पूरे कर लेंगे.

नई दिल्ली: रेलमंत्री पीयूष गोयल ने तीन लाख रेलवे कर्मचारियों की छंटनी की सूचना को 'बिना किसी तथ्य का झूठ' बताया है. उन्होंने बताया कि, 'पिछले वर्षों में भी यह रूटीन अभ्यास किया गया था. कर्मचारियों की संख्या में कोई भी कटौती नहीं की जा रही है.'

बता दें ऐसी एक जानकारी मिली थी की जिन कर्मचारियों की उम्र 55 वर्ष से अधिक है. उन सभी कर्मचारियों का सर्विस रिकार्ड खंगाल कर खराब प्रदर्शन पर समय पूर्व अवकाश दिया जाएगा.

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने स्पष्टीकरण देते हुए बताया, 'यह एक रुटीन जांच है. सभी रेलवे जोन में कर्मचारियों के प्रदर्शन का पुनर्मूल्यांकन के लिए पत्र जारी किए गए हैं. इसके माध्यम से सेवा शर्तों के अनुसार रेलवे कर्मचारियों का प्रदर्शन का नियमित जांच किया जाता है.'

पढ़ें- अभी रेल किराया बढ़ाने की कोई योजना नहीं : पीयूष गोयल

गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट्स में भारतीय रेलवे द्वारा कर्मचारियों की संख्या कम करने की खबरें सामने आई थी. इसमें कर्मचारियों की संख्या 13 लाख से घटाकर 10 लाख करने का योजना का जिक्र किया गया था.

खबरों में कहा गया था कि इसके लिए सभी जोनल प्रबंधकों को सूची तैयार करने का सूचना दिया गया है. जिन्होंने 55 वर्ष की आयु पूरी किए हों या 2020 की पहली तिमाही में अपनी नौकरी के 30 साल पूरे कर लेंगे.

Intro:New Delhi: As the news started circulating over a major layoff is likely to be held in Indian Railways wherein as many as 3 lakh Indian Railways employees can be asked to take an early retirement from all the zones, the Railway Ministry clarified that these reports are "without any substance".

According to the recent reports, a letter has been sent to all the Railway zones to prepare a review list of their employees. However, this will be done only to those employees whose age is more than 55 years.


Body:Calling it a " mere routine review", the Railway Ministry clarified in an official statement, "Letters have been issued to Railway zones/Production units, merely by way of reiteration to conduct a routine review of performance of the Railway employees in pursuance of the service conditions."

"It is a routine exercise which is required to be conducted by the Administration in public interest and the same has been conducted in previous years as well. Any interference regarding the number of employees being retired is without any substance," it added.

According to the sources, Indian Railways in trying to reduce the number of employees in its latest moves, by bringing down the number of more than 13 lakh employees to 10 lakh. Hence, all the Zonal Managers are being asked to prepare a list of those who have completed 55 years of age or who would complete 30 years of their job in Indian Railways by the first quarter of 2020.


Conclusion:Replying over this issue, the Ministry said, " The Indian Railways have recruited approximately 1,84,262 employees in various categories during the period from 2014 to 2019. A further recruitment exercise for recruitment of 2,83,637 persons is underway."
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.