ETV Bharat / bharat

रेलवे ने यात्रियों के लिए जारी किया एक हेल्पलाइन नंबर 139 - railway helpline number

रेलवे ने नए साल में यात्रियों को तोहफा देते हुए कई सारे हेल्पलाइन नंबर की जगह पर एक नंबर जारी किया है. रेल विभाग के मुताबिक, यात्री अपनी शिकायत और सुविधाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं.

etvbharat
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 10:45 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय रेल ने अपने सभी हेल्पलाइन नंबरों को एकल नंबर 139 में समाहित कर दिया है. इससे यात्रा के दौरान यात्रियों को जानकारी प्रदान करने और शिकायतों के शीघ्र निपटारे में आसानी होगी. एक बयान में गुरुवार को यह जानकारी दी गई.

नया हेल्पलाइन नंबर 139 सभी पूर्ववर्ती हेल्पलाइन नंबरों (182 को छोड़कर) की जगह लेगा. इससे यात्रियों को नंबर याद रखने और रेल यात्रा के दौरान किसी भी जरूरत के लिए रेलवे से संपर्क करने में सुविधा होगी.

हेल्पलाइन नंबर 139 पर बारह भाषाओं में उत्तर की सुविधा उपलब्ध होगी और यह इंटरैक्टिव वॉइस रेस्पोंस प्रणाली (आईवीआरएस) पर आधारित होगा.

इस नंबर पर स्मार्ट फोन ही नहीं बल्कि किसी भी फोन से कॉल की जा सकेगी.

  • सुरक्षा और चिकित्सकीय सहायता के लिए यात्रियों को 1 दबाना होगा और कॉलर का तुरंत कॉल सेंटर एग्जीक्यूटिव से संपर्क हो जाएगा.
  • पूछताछ के लिए यात्रियों को 2 दबाना होगा जिससे अन्य सुविधाओं के लिए कॉल की जा सकेगी.
  • संख्या 3 दबाने पर खानपान संबंधी शिकायतों का निपटारा होगा.
  • 4 दबाने पर सामान्य शिकायतों की सुनवाई होगी.
  • सतर्कता के लिए 5 दबाना होगा.
  • दुर्घटना के दौरान पूछताछ के लिए 6 दबाना होगा.

किसी शिकायत पर क्या कार्रवाई की गयी यह जानने के लिए 9 दबाने के बाद * (स्टार) दबाने से कॉल सेंटर एग्जीक्यूटिव से बात हो सकेगी.

नई दिल्ली : भारतीय रेल ने अपने सभी हेल्पलाइन नंबरों को एकल नंबर 139 में समाहित कर दिया है. इससे यात्रा के दौरान यात्रियों को जानकारी प्रदान करने और शिकायतों के शीघ्र निपटारे में आसानी होगी. एक बयान में गुरुवार को यह जानकारी दी गई.

नया हेल्पलाइन नंबर 139 सभी पूर्ववर्ती हेल्पलाइन नंबरों (182 को छोड़कर) की जगह लेगा. इससे यात्रियों को नंबर याद रखने और रेल यात्रा के दौरान किसी भी जरूरत के लिए रेलवे से संपर्क करने में सुविधा होगी.

हेल्पलाइन नंबर 139 पर बारह भाषाओं में उत्तर की सुविधा उपलब्ध होगी और यह इंटरैक्टिव वॉइस रेस्पोंस प्रणाली (आईवीआरएस) पर आधारित होगा.

इस नंबर पर स्मार्ट फोन ही नहीं बल्कि किसी भी फोन से कॉल की जा सकेगी.

  • सुरक्षा और चिकित्सकीय सहायता के लिए यात्रियों को 1 दबाना होगा और कॉलर का तुरंत कॉल सेंटर एग्जीक्यूटिव से संपर्क हो जाएगा.
  • पूछताछ के लिए यात्रियों को 2 दबाना होगा जिससे अन्य सुविधाओं के लिए कॉल की जा सकेगी.
  • संख्या 3 दबाने पर खानपान संबंधी शिकायतों का निपटारा होगा.
  • 4 दबाने पर सामान्य शिकायतों की सुनवाई होगी.
  • सतर्कता के लिए 5 दबाना होगा.
  • दुर्घटना के दौरान पूछताछ के लिए 6 दबाना होगा.

किसी शिकायत पर क्या कार्रवाई की गयी यह जानने के लिए 9 दबाने के बाद * (स्टार) दबाने से कॉल सेंटर एग्जीक्यूटिव से बात हो सकेगी.

ZCZC
PRI ESPL NAT
.NEWDELHI DES33
RAIL-HELPLINE
Rlys integrates its helpline numbers into a single number -- 139
         New Delhi, Jan 2 (PTI) The Indian Railways has integrated its helpline numbers into a single number -- 139 -- for quick grievance redressal and enquiries by passengers during their train journeys, a statement said Thursday.
         The new helpline number 139 will take over all existing helpline numbers (except 182) and it will be easy for passengers to remember this number to connect with railways for all their needs during train travel, it said.
         However, the helpline number 182 will be in use for railway security.
         The helpline 139 will be available in 12 languages and will be based on the Interactive Voice Response System (IVRS). A call can be made on this number from any mobile phone and not just smart phones, thus, providing easy access to all mobile users.
         For security and medical assistance, passengers will have to press 1 which will immediately connect the callers to call centre executives; for enquiries, passengers will need to press 2 which will connect to a sub-menu depending on the requirements.
         While passengers can press 3 for catering complaints, 4 will have to be pressed for general complaints.
         For vigilance-related complaints, the digit 5 will have to be pressed; for queries during accidents, passengers will need to press 6; for status of complaints, passengers should press 9 and then press * to talk to a call centre executive. PTI ASG

ASG
RDM
RDM
01021818
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.