ETV Bharat / bharat

केरल बाढ़ : राहुल ने केंद्र को लिखा पत्र, मनरेगा के तहत 200 दिन काम की मांग

वायनाड सांसद राहुल गांधी ने केरल के लोगों के लिए ग्रामीण विकास मंत्री से पत्र लिखकर मदद मांगी है. बता दें कि केरल में विध्वंसकारी बाढ़ से हजारों लोग बेघर हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

राहुल गांधी
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 10:24 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 9:35 AM IST

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखा है. राहुल ने बाढ़ प्रभावित केरल की मदद करने का आग्रह किया है.

पत्र में राहुल ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत कामकाजी दिनों की संख्या 150 से बढ़ाकर 200 दिन करने की अपील की है. राहुल ने कहा है कि इससे लोगों को मदद मिलने के अलावा पुनर्वास कार्यों में भी तेजी आएगी.

तोमर को लिखे पत्र में वायनाड से सांसद गांधी ने कहा कि केरल ने पिछले कुछ दशकों की सबसे भयावह बाढ़ का सामना किया है. भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ के कारण लोग बेघर हो गए हैं और हजारों मकानों को नुकसान पहुंचा है.

etvbharat
राहुल गांधी ने केंद्रीय ग्रामीण मंत्री को लिखा पत्र

राहुल गांधी ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने अतीत में भी प्राकृतिक आपदा प्रभावित इलाकों में मनरेगा के तहत कई विशेष प्रावधान किए हैं.

उन्होंने आग्रह किया कि केरल में भी रोजगार के लिए तय न्यूनतम दिनों की संख्या 150 से बढ़ाकर 200 दिन की जाए, ताकि लोगों को मदद मिल सके और राज्य सरकार पुनर्वास काम में तेजी ला सके.

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखा है. राहुल ने बाढ़ प्रभावित केरल की मदद करने का आग्रह किया है.

पत्र में राहुल ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत कामकाजी दिनों की संख्या 150 से बढ़ाकर 200 दिन करने की अपील की है. राहुल ने कहा है कि इससे लोगों को मदद मिलने के अलावा पुनर्वास कार्यों में भी तेजी आएगी.

तोमर को लिखे पत्र में वायनाड से सांसद गांधी ने कहा कि केरल ने पिछले कुछ दशकों की सबसे भयावह बाढ़ का सामना किया है. भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ के कारण लोग बेघर हो गए हैं और हजारों मकानों को नुकसान पहुंचा है.

etvbharat
राहुल गांधी ने केंद्रीय ग्रामीण मंत्री को लिखा पत्र

राहुल गांधी ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने अतीत में भी प्राकृतिक आपदा प्रभावित इलाकों में मनरेगा के तहत कई विशेष प्रावधान किए हैं.

उन्होंने आग्रह किया कि केरल में भी रोजगार के लिए तय न्यूनतम दिनों की संख्या 150 से बढ़ाकर 200 दिन की जाए, ताकि लोगों को मदद मिल सके और राज्य सरकार पुनर्वास काम में तेजी ला सके.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL54
RAHUL-KL-MGNREGA
Rahul Gandhi demands raising employment days under MNREGA to 200 in Kerala, include flood rehab work
          New Delhi, Aug 26 (PTI) Congress leader Rahul Gandhi has demanded that the minimum guaranteed days of employment under MGNREGA be raised to 200 days in a year in flood-hit Kerala and the scope of work be expanded for taking up flood rehabilitation work.
          In a letter to Rural Development Minister Narendra Singh Tomar, he said the ministry has made special dispensation under the Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act (MGNREGA natural calamities) in calamity-affected areas in the past.
          He said Kerala has witnessed one of the worst floods in the last few decades and the heavy rains, inundation and landslides have left people homeless, and rendered thousands of houses uninhabitable due to the deposition of mud and slit.
          "I would like to request you to expand the scope of works under MGNREGA for the state of Kerala for enabling the state to take up needed flood rehabilitation works and also increase the minimum guaranteed days of employment to a family to 200 days," Gandhi said in his letter to Tomar.
          He said Section 3(4) of the MGNERA Act, 2005 empowers the central government to increase the number of days of employment beyond the guaranteed period and
the Rural Development Ministry should make special dispensation in calamity affected villages, blocks, taluks and districts notified by the state government.
          While the MGNREGA Act guaranteed 100 days of minimum employment, the government had announced in the budget this year to increase the minimum guaranteed days of employment to 150 days in a year. PTI SKC
AAR
08262027
NNNN
Last Updated : Sep 28, 2019, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.