ETV Bharat / bharat

पोंगल उत्सव : मदुरै पहुंचे राहुल गांधी ने देखा जल्लीकट्टू, स्थानीय लोगों के साथ किया भोजन - पोंगल

तमिलनाडु पोंगल
तमिलनाडु पोंगल
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 9:38 AM IST

Updated : Jan 14, 2021, 4:22 PM IST

12:51 January 14

राहुल गांधी ने मदुरै में वहां के स्थानीय लोगों के साथ पोंगल त्योहार मनाया और खाना भी खाया

राहुल गांधी ने मदुरै में वहां के स्थानीय लोगों के साथ पोंगल त्योहार मनाया और खाना भी खाया

12:31 January 14

कांग्रेस नेता राहुल गांधी तमिलनाडु के मदुरै पहुंच चुके हैं. इस दौरान वह मदुरै जिले के अवनीपुरम में आयोजित जल्लीकट्टू कार्यक्रम में शामिल हुए.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

10:57 January 14

असम में बिहू

बिहू त्योहार
बिहू त्योहार

असम के गुवाहाटी में लोगों ने बिहू त्योहार मनाया. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया बिहू पूरे भारत में मनाया जाता है.इसके नाम अलग-अलग हैं, जैसे पोंगल, लोहड़ी, मकर संक्रांति. इसको माघ बिहू बोला जाता है, धान की पहली खेती की खुशी में ये मनाया जाता है.

10:22 January 14

जल्लीकट्टू से पहले तमिल भाषा में राहुल का ट्वीट

  • அனைவருக்கும் எனது இனிய பொங்கல் நல்வாழ்த்துக்கள்.

    உங்களுடன் தைப் பொங்கல் கொண்டாட இன்று தமிழகம் வருகிறேன். மதுரையில் ஜல்லிக்கட்டு விழாவில் பங்கேற்கிறேன்.

    Coming to celebrate Pongal with you in Madurai, Tamil Nadu. pic.twitter.com/CSUpyUHJaR

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कि ट्वीट कर आज मकर संक्रांति,पोंगल बिहू के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. राहुल गांधी ने कहा मैं आज आपके साथ पोंगल मनाने तमिलनाडु आ रहा हूं. मैं मदुरै में जल्लीकट्टू उत्सव में भाग लूंगा.

09:57 January 14

तमिलनाडु: मदुरै के अवनियापुर में जल्लीकट्टू शुरू हुआ

मदुरै के अवनियापुर में जल्लीकट्टू शुरू

09:29 January 14

पोंगल त्यौहार पर जल्लीकट्टू

तमिलनाडु : मदुरै के अवनियापुर में जल्लीकट्टू खेला जा रहा है. इस प्रतियोगिता में 200 से ज़्यादा सांड हिस्सा ले रहे हैं. 'जल्लीकट्टू' तमिलनाडु के ग्रामीण इलाक़ों का एक परंपरागत खेल है जो पोंगल त्यौहार पर आयोजित किया जाता है.

09:28 January 14

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

चेन्नई में आरएसएस प्रमुख भागवत

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत आज तमिलनाडु पहुंचे. यहां उन्होंने पोंगल त्योहार मनाया. आरएसएस प्रमुख भागवत ने चेन्नई के श्री कादुम्बडी मंदिर में पूजा की और पोंगल का त्योहार मनाया.

09:28 January 14

पोंगल की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह त्योहार तमिल संस्कृति की सर्वश्रेष्ठ झलक प्रस्तुत करता है. उन्होंने कहा, 'यह त्योहार हमें प्रकृति के साथ तालमेल बैठाकर जीने की प्रेरणा देता रहे और हर किसी में करुणा एवं दया का भाव मजबूत करता रहे.'

pm modi
पीएम मोदी का ट्वीट

09:28 January 14

नड्डा चेन्नई में मनाएंगे पोंगल

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा आज तमिलनाडु का एकदिवसीय दौरा करेंगे और इस दौरान वे चेन्नई में पार्टी की राज्य इकाई की ओर से पोंगल के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने एक बयान जारी कर कहा, 'नड्डा पश्चिमी चेन्नई जिले के मदुरावोयल में पार्टी की ओर से पोंगल पर आयोजित 'नम्मा ओरू पोंगल' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.'

09:28 January 14

पोंगल पर जल्लीकट्टू में शामिल होंगे राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज 'पोंगल' के मौके तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे. मदुरै जिले के अवनीपुरम में एक 'जल्लीकट्टू' कार्यक्रम में उन्हें शामिल होना है. राहुल गांधी मदुरै जिले के अवनीपुरम में जल्लीकट्टू कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे और कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को अपना नैतिक समर्थन देंगे.

08:47 January 14

तमिलनाडु में पोंगल पर्व और जल्लीकट्टू लाइव अपडेट

चेन्नई : तमिलनाडु समेत दक्षिणी राज्यों में आज पोंगल का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर तमिलनाडु में जल्लीकट्टू खेल का आयोजन भी होता है. वहीं पोंगल के मौके पर आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और संघ प्रमुख मोहन भागवत तमिलनाडु के दौरे पर हैं.

12:51 January 14

राहुल गांधी ने मदुरै में वहां के स्थानीय लोगों के साथ पोंगल त्योहार मनाया और खाना भी खाया

राहुल गांधी ने मदुरै में वहां के स्थानीय लोगों के साथ पोंगल त्योहार मनाया और खाना भी खाया

12:31 January 14

कांग्रेस नेता राहुल गांधी तमिलनाडु के मदुरै पहुंच चुके हैं. इस दौरान वह मदुरै जिले के अवनीपुरम में आयोजित जल्लीकट्टू कार्यक्रम में शामिल हुए.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

10:57 January 14

असम में बिहू

बिहू त्योहार
बिहू त्योहार

असम के गुवाहाटी में लोगों ने बिहू त्योहार मनाया. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया बिहू पूरे भारत में मनाया जाता है.इसके नाम अलग-अलग हैं, जैसे पोंगल, लोहड़ी, मकर संक्रांति. इसको माघ बिहू बोला जाता है, धान की पहली खेती की खुशी में ये मनाया जाता है.

10:22 January 14

जल्लीकट्टू से पहले तमिल भाषा में राहुल का ट्वीट

  • அனைவருக்கும் எனது இனிய பொங்கல் நல்வாழ்த்துக்கள்.

    உங்களுடன் தைப் பொங்கல் கொண்டாட இன்று தமிழகம் வருகிறேன். மதுரையில் ஜல்லிக்கட்டு விழாவில் பங்கேற்கிறேன்.

    Coming to celebrate Pongal with you in Madurai, Tamil Nadu. pic.twitter.com/CSUpyUHJaR

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कि ट्वीट कर आज मकर संक्रांति,पोंगल बिहू के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. राहुल गांधी ने कहा मैं आज आपके साथ पोंगल मनाने तमिलनाडु आ रहा हूं. मैं मदुरै में जल्लीकट्टू उत्सव में भाग लूंगा.

09:57 January 14

तमिलनाडु: मदुरै के अवनियापुर में जल्लीकट्टू शुरू हुआ

मदुरै के अवनियापुर में जल्लीकट्टू शुरू

09:29 January 14

पोंगल त्यौहार पर जल्लीकट्टू

तमिलनाडु : मदुरै के अवनियापुर में जल्लीकट्टू खेला जा रहा है. इस प्रतियोगिता में 200 से ज़्यादा सांड हिस्सा ले रहे हैं. 'जल्लीकट्टू' तमिलनाडु के ग्रामीण इलाक़ों का एक परंपरागत खेल है जो पोंगल त्यौहार पर आयोजित किया जाता है.

09:28 January 14

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

चेन्नई में आरएसएस प्रमुख भागवत

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत आज तमिलनाडु पहुंचे. यहां उन्होंने पोंगल त्योहार मनाया. आरएसएस प्रमुख भागवत ने चेन्नई के श्री कादुम्बडी मंदिर में पूजा की और पोंगल का त्योहार मनाया.

09:28 January 14

पोंगल की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह त्योहार तमिल संस्कृति की सर्वश्रेष्ठ झलक प्रस्तुत करता है. उन्होंने कहा, 'यह त्योहार हमें प्रकृति के साथ तालमेल बैठाकर जीने की प्रेरणा देता रहे और हर किसी में करुणा एवं दया का भाव मजबूत करता रहे.'

pm modi
पीएम मोदी का ट्वीट

09:28 January 14

नड्डा चेन्नई में मनाएंगे पोंगल

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा आज तमिलनाडु का एकदिवसीय दौरा करेंगे और इस दौरान वे चेन्नई में पार्टी की राज्य इकाई की ओर से पोंगल के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने एक बयान जारी कर कहा, 'नड्डा पश्चिमी चेन्नई जिले के मदुरावोयल में पार्टी की ओर से पोंगल पर आयोजित 'नम्मा ओरू पोंगल' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.'

09:28 January 14

पोंगल पर जल्लीकट्टू में शामिल होंगे राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज 'पोंगल' के मौके तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे. मदुरै जिले के अवनीपुरम में एक 'जल्लीकट्टू' कार्यक्रम में उन्हें शामिल होना है. राहुल गांधी मदुरै जिले के अवनीपुरम में जल्लीकट्टू कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे और कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को अपना नैतिक समर्थन देंगे.

08:47 January 14

तमिलनाडु में पोंगल पर्व और जल्लीकट्टू लाइव अपडेट

चेन्नई : तमिलनाडु समेत दक्षिणी राज्यों में आज पोंगल का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर तमिलनाडु में जल्लीकट्टू खेल का आयोजन भी होता है. वहीं पोंगल के मौके पर आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और संघ प्रमुख मोहन भागवत तमिलनाडु के दौरे पर हैं.

Last Updated : Jan 14, 2021, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.