लोहारू (हरियाणा) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज हरियाणा के लोहारु में चुनावी सभा की. शाह ने चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी छुट्टी पर हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें हरियाणा की जनता को तीन तलाक और अनुच्छेद 370 से जुड़े सवालों का जवाब देना होगा.
शाह ने कहा, 'कांग्रेस से पूछा जाना चाहिए कि वे तीन तलाक और अनुच्छेद 370 और 35-ए को हटाने के विरोध में क्यों थे। उन्होंने एन आर सी का विरोध क्यों किया?'
उन्होंने कहा कि जब महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव हो रहे हैं, राहुल गांधी छुट्टी पर हैं. शाह ने कहा कि राहुल गांधी को हरियाणा आकर ये बताना चाहिए कि वे जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का समर्थन करते हैं, या नहीं.
पढ़ें-कांग्रेस को आत्मअवलोकन की जरूरत है, सुधार समय की मांग : ज्योतिरादित्य सिंधिया
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि राहुल गांधी महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले विदेश चले गए हैं. शाह इसी पर तंज कस रहे थे.