वायनाडः राहुल गांधी ने वायनाड का लगातार दूसरे दिन दौरा किया. राहुल गांधी ने आज वायनाड के चालीगड्डा कॉलोनी का दौरा किया है. यहां उन्होंने आदिवासियों से मिलकर उनका हाल पूछा और उन्हें हर संभव मदद करने के लिए अश्नासन दिया है.
कुछ दिन आये पहले केरल में बाढ़ ने राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड में काफी नुकासान किया था. लोग अभी तक वायनाड में राहत शिविरों में रह रहे हैं.
चालीगड्ड में बाढ़प्रभावित 57 परिवारों से राहुल गांधी ने मुलाकात की. इस कॉलोनी के एक तरफ जंगल है और दूसरी तरफ कबानी नदी है. इस साल केरल में आए विध्वंसकारी बाढ़ ने कॉलोनी के घरों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है.
राहुल गाधी ने क्षति ग्रस्त घरों का मुआयना किया है.
कॉलोनी के लोगों ने राहुल गांधी से कहा कि उनके पर बकाया राशि को खत्म करने के लिए आवश्यक कदम उठाया जाए.
राहुल गांधी ने लोगों को हर संभव मदद करने के लिए अश्वासन दिया है.
राहुल गांधी ने कहा कि बाढ़ में क्षति ग्रस्त हुए मकानों के जल्द निर्माण हो. इसके लिए वह प्रधानमंत्री से बात करेंगे और केरल के लोगों के लिए मदद करने के लिए कहेंगे.
बता दें कि इससे पहले राहुल गाधी ने इससे पहले अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा 12 अगस्त को किया था. राहुल गाधीं ने उस समय राहत शिविरों में लोगों से मिलकर उन्हें राहत समाग्री उपलब्ध कराया था.
पढ़ेंः मुआवजे के लिए केन्द्र और राज्य पर दबाव बनाते रहेंगे : राहुल
गौरतलब है कि राहुल गांधी 27 से 30 अगस्त तक अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं. इस दौरान वह बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर रहे हैं.