अहमदाबाद: राहुल का 2017 विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला गुजरात दौरा होगा. खबर है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बृहस्पतिवार को अजमेर पहुंचेंगे और वहां वह कांग्रेस सेवादल के महा अधिवेशन को संबोधित करेंगे. राहुल नई दिल्ली से अजमेर पहुंचेंगे और फिर वहां से गुजरात रवाना होंगे.
विधानसभा चुनाव में राहुल ने खूब जोर-शोर से प्रचार किया था. हालांकि 182 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 99 और कांग्रेस ने 77 सीटों पर जीत दर्ज की थी .
पार्टी से जुड़े एक सूत्र ने कहा था कि लोकसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए कांग्रेस यहां एक कार्यसमिति की बैठक भी करेगी.
कांग्रेस 2014 लोकसभा चुनाव में यहां अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी क्योंकि भाजपा ने सभी 26 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
विपक्षी पार्टी ने 2009 चुनाव में 11 लोकसभा सीटें जीती थी.
राहुल अजमेर में सेवादल के अधिवेशन को संबोधित करेंगे
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बृहस्पतिवार को अजमेर पहुंचेंगे और वहां वह कांग्रेस सेवादल के महा अधिवेशन को संबोधित करेंगे.
सेवादल के प्रमुख संगठक लालजी देसाई ने कहा कि इस दो दिवसीय महाधिवेशन का आयोजन 30 साल के अंतराल पर किया जा रहा है. सम्मेलन का कल दूसरा दिन है.
राहुल नई दिल्ली से अजमेर पहुंचेंगे और फिर वहां से गुजरात रवाना होंगे.