ETV Bharat / bharat

राहुल बोले- एक दिन मोहन भागवत को भी आतंकी बता देंगे प्रधानमंत्री - मोहन भागवत

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र खत्म हो चुका है और प्रधानमंत्री के खिलाफ खड़े होने वाले हर शख्स को आतंकी बता दिया जाता है. जानें क्या कुछ बोले राहुल...

राहुल गांधी
राहुल गांधी
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 1:36 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की. मुलाकात के बाद राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ खड़े होने वाले लोगों को आतंकी बता दिया जाता है. पीएम मोदी एक दिन मोहन भागवत को भी आतंकी बता देंगे.

राहुल गांधी ने लगाया आरोप कि प्रधानमंत्री मोदी से सत्ता वापस लेने की कोशिश करने वाले हर व्यक्ति को राष्ट्र विरोधी करार दिया जाएगा. राहुल गांधी ने कहा कि भारत में कोई लोकतंत्र नहीं है, देश में यह वास्तविकता में नहीं, बल्कि केवल कल्पना में है.

राहुल गांधी का बयान

राहुल ने कहा, 'भाजपा और नरेंद्र मोदी का एक ही लक्ष्य है, उनके आसपास जो दो-तीन उद्योगपति हैं उनके लिए पैसे बनाने का काम करते हैं. जो भी प्रधानमंत्री के खिलाफ खड़े होते हैं. पीएम मोदी उनके बारे में गलत बोलते हैं. किसान खड़े होते हैं तो उन्हें आतंकी बता देते हैं, मजदूर खड़े होते हैं तो उन्हें आतंकी बोलेंगे. एक दिन अगर मोहन भागवत खड़े हो गए तो कहेंगे ये भी आतंकवादी हैं.'

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को संसद का संयुक्त सत्र बुलाना चाहिए और इन कानूनों को वापस लेना चाहिए.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'राष्ट्रपति से हमने कहा कि ये कानून किसान विरोधी हैं और इससे मजदूरों और किसानों का बहुत नुकसान होने जा रहा है तथा किसान इन कानूनों के खिलाफ खड़ा है.'

गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री को यह नहीं सोचना चाहिए कि ये मजदूर और किसान वापस चले जाएंगे. जब तक ये कानून वापस नहीं लिए जाते तब तक ये किसान पीछे नहीं हटेंगे.' उन्होंने कहा, 'संयुक्त सत्र बुलाइए और कानूनों को वापस लीजिए.'

यह भी पढ़ें-कांग्रेस मार्च : राष्ट्रपति से मिले राहुल, कहा- कृषि कानून वापस लेने ही होंगे

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि अगर प्रधानमंत्री ने कानून वापस नहीं लिए तो सिर्फ भाजपा और आरएसएस को नहीं, बल्कि देश को नुकसान होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि दो करोड़ हस्ताक्षरों के साथ राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया है.

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की. मुलाकात के बाद राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ खड़े होने वाले लोगों को आतंकी बता दिया जाता है. पीएम मोदी एक दिन मोहन भागवत को भी आतंकी बता देंगे.

राहुल गांधी ने लगाया आरोप कि प्रधानमंत्री मोदी से सत्ता वापस लेने की कोशिश करने वाले हर व्यक्ति को राष्ट्र विरोधी करार दिया जाएगा. राहुल गांधी ने कहा कि भारत में कोई लोकतंत्र नहीं है, देश में यह वास्तविकता में नहीं, बल्कि केवल कल्पना में है.

राहुल गांधी का बयान

राहुल ने कहा, 'भाजपा और नरेंद्र मोदी का एक ही लक्ष्य है, उनके आसपास जो दो-तीन उद्योगपति हैं उनके लिए पैसे बनाने का काम करते हैं. जो भी प्रधानमंत्री के खिलाफ खड़े होते हैं. पीएम मोदी उनके बारे में गलत बोलते हैं. किसान खड़े होते हैं तो उन्हें आतंकी बता देते हैं, मजदूर खड़े होते हैं तो उन्हें आतंकी बोलेंगे. एक दिन अगर मोहन भागवत खड़े हो गए तो कहेंगे ये भी आतंकवादी हैं.'

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को संसद का संयुक्त सत्र बुलाना चाहिए और इन कानूनों को वापस लेना चाहिए.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'राष्ट्रपति से हमने कहा कि ये कानून किसान विरोधी हैं और इससे मजदूरों और किसानों का बहुत नुकसान होने जा रहा है तथा किसान इन कानूनों के खिलाफ खड़ा है.'

गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री को यह नहीं सोचना चाहिए कि ये मजदूर और किसान वापस चले जाएंगे. जब तक ये कानून वापस नहीं लिए जाते तब तक ये किसान पीछे नहीं हटेंगे.' उन्होंने कहा, 'संयुक्त सत्र बुलाइए और कानूनों को वापस लीजिए.'

यह भी पढ़ें-कांग्रेस मार्च : राष्ट्रपति से मिले राहुल, कहा- कृषि कानून वापस लेने ही होंगे

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि अगर प्रधानमंत्री ने कानून वापस नहीं लिए तो सिर्फ भाजपा और आरएसएस को नहीं, बल्कि देश को नुकसान होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि दो करोड़ हस्ताक्षरों के साथ राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.