वायनाड : केरल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कृषि कानूनों का मुद्दा उठाते हुए सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ज्यादातर किसान बिल की डिटेल को नहीं समझते हैं, अगर वो इसे समझेंगे तो पूरे देश में आंदोलन शुरू हो जाएंगे.
राहुल गांधी ने कहा, 'कुछ साल पहले मैंने देखा कि भारत के किसानों पर हमला करने का प्रयास किया गया था. इसकी शुरुआत भट्टा पारसौल में हुई थी, जब उनकी जमीन को छीना जा रहा था. मुझे एहसास हुआ कि यह एक समस्या थी और मैंने कांग्रेस पार्टी के अंदर इस मुद्दे पर चर्चा शुरू की. इसका परिणाम एक नया भूमि अधिग्रहण विधेयक लाया गया.'
आरएसएस से जुड़ कर कुछ भी बन सकते हैं
उन्होंने कहा, यह भारत की संस्थागत संरचना पर, हमारी शिक्षा प्रणाली पर एक वैचारिक हमला है, जहां अगर आप आरएसएस के सदस्य हैं, तो आपको समझ हो यह जरुरी नहीं. आप उप-कुलपति, राज्यपाल या देश में आप कुछ भी बन सकते हैं.
पढ़ें :- ट्रैक्टर परेड हिंसा पर बोले जावडेकर- राहुल गांधी ने किसानों को उकसाया
उन्होंने कहा, विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, ये चुनाव विचारधारा के हैं. ये यूडीएफ, एलडीएफ और आरएसएस की विचारधारा के चुनाव हैं.