ETV Bharat / bharat

अगर आप आरएसएस से जुड़े हैं तो कुछ भी बन सकते हैं : राहुल - rahul gandhi in wayanad

केरल के वायनाड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर किसान कृषि कानून की बारीकियों को समझते तो पूरे देश में आंदोलन हो रहा होता. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर टिप्पणी करते हुए कहा कि संघ से जुड़ने पर कुछ भी बना जा सकता है.

rahul gandhi
rahul gandhi
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 12:57 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 4:48 PM IST

वायनाड : केरल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कृषि कानूनों का मुद्दा उठाते हुए सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ज्यादातर किसान बिल की डिटेल को नहीं समझते हैं, अगर वो इसे समझेंगे तो पूरे देश में आंदोलन शुरू हो जाएंगे.

राहुल गांधी ने कहा, 'कुछ साल पहले मैंने देखा कि भारत के किसानों पर हमला करने का प्रयास किया गया था. इसकी शुरुआत भट्टा पारसौल में हुई थी, जब उनकी जमीन को छीना जा रहा था. मुझे एहसास हुआ कि यह एक समस्या थी और मैंने कांग्रेस पार्टी के अंदर इस मुद्दे पर चर्चा शुरू की. इसका परिणाम एक नया भूमि अधिग्रहण विधेयक लाया गया.'

आरएसएस से जुड़ कर कुछ भी बन सकते हैं
उन्होंने कहा, यह भारत की संस्थागत संरचना पर, हमारी शिक्षा प्रणाली पर एक वैचारिक हमला है, जहां अगर आप आरएसएस के सदस्य हैं, तो आपको समझ हो यह जरुरी नहीं. आप उप-कुलपति, राज्यपाल या देश में आप कुछ भी बन सकते हैं.

पढ़ें :- ट्रैक्टर परेड हिंसा पर बोले जावडेकर- राहुल गांधी ने किसानों को उकसाया

उन्होंने कहा, विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, ये चुनाव विचारधारा के हैं. ये यूडीएफ, एलडीएफ और आरएसएस की विचारधारा के चुनाव हैं.

वायनाड : केरल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कृषि कानूनों का मुद्दा उठाते हुए सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ज्यादातर किसान बिल की डिटेल को नहीं समझते हैं, अगर वो इसे समझेंगे तो पूरे देश में आंदोलन शुरू हो जाएंगे.

राहुल गांधी ने कहा, 'कुछ साल पहले मैंने देखा कि भारत के किसानों पर हमला करने का प्रयास किया गया था. इसकी शुरुआत भट्टा पारसौल में हुई थी, जब उनकी जमीन को छीना जा रहा था. मुझे एहसास हुआ कि यह एक समस्या थी और मैंने कांग्रेस पार्टी के अंदर इस मुद्दे पर चर्चा शुरू की. इसका परिणाम एक नया भूमि अधिग्रहण विधेयक लाया गया.'

आरएसएस से जुड़ कर कुछ भी बन सकते हैं
उन्होंने कहा, यह भारत की संस्थागत संरचना पर, हमारी शिक्षा प्रणाली पर एक वैचारिक हमला है, जहां अगर आप आरएसएस के सदस्य हैं, तो आपको समझ हो यह जरुरी नहीं. आप उप-कुलपति, राज्यपाल या देश में आप कुछ भी बन सकते हैं.

पढ़ें :- ट्रैक्टर परेड हिंसा पर बोले जावडेकर- राहुल गांधी ने किसानों को उकसाया

उन्होंने कहा, विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, ये चुनाव विचारधारा के हैं. ये यूडीएफ, एलडीएफ और आरएसएस की विचारधारा के चुनाव हैं.

Last Updated : Jan 28, 2021, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.