ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी ने की गुजरात की पहल की 'नकल', सीएम रुपाणी ने दिया जवाब

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गुजरात की पहल की नकल करने और उन्हें अपना बताकर 'पेश' करने का आरोप लगाया है. इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि क्षेत्रीय विकास के लिए 'एक जिला, एक उत्पाद' का सुझाव उन्होंने दिया था.

author img

By

Published : Jul 25, 2020, 10:29 PM IST

rahul-gandhi-should-not-give-his-name-to-initiative-taken-in-gujarat-vijay-rupani
गुजरात में की गई पहल को अपना नाम न दें राहुल गांधी : विजय रुपाणी

अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गुजरात की पहल की नकल करने और उन्हें अपना बताकर 'पेश' करने का आरोप लगाया.

इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि क्षेत्रीय विकास के लिए 'एक जिला, एक उत्पाद' का सुझाव उन्होंने दिया था.

रुपाणी ने कहा कि यह सुझाव सबसे पहले 2016 में गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने दिया था और उन्होंने इसकी शुरुआत भी की थी.

विजय रुपाणी
विजय रुपाणी का ट्वीट.

गांधी ने अपने ट्वीट में 'एक जिला, एक उत्पाद' से संबंधित हिमाचल प्रदेश के सोलन की एक खबर साझा की थी, जिसमें उद्योग विभाग ने लघु एवं सूक्ष्म उद्यमियों के लिए केंद्र द्वारा प्रायोजित क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के वास्ते एक सर्वेक्षण कराया था.

राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट किया, 'यह अच्छा विचार है. मैंने कुछ समय पहले इसका सुझाव दिया था. इसे लागू करने के लिए मानसिकता को पूरी तरह बदलना जरूरी है.'

इसका जवाब देते हुए विजय रुपाणी ने 15 फरवरी 2016 का आनंदीबेन पटेल का ट्वीट दिखाया, जब वह मुख्यमंत्री थीं.

यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश : कोरोना काल में फल बेचने को मजबूर हुई प्रोफेसर रईसा अंसारी

आनंदीबेन पटेल वर्तमान में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल हैं और मध्य प्रदेश का भी जिम्मा संभाल रही हैं.

अपने ट्वीट में पटेल ने 'एक गांव, एक उत्पाद' की बात की थी और कहा था कि इसे प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जाएगा.

रुपाणी ने ट्वीट किया, 'राहुल जी, गुजरात की पहल की नकल कर अपने नाम से पेश करना समझदारी नहीं है. मैं यह आशा नहीं करता कि आपको किसी भी चीज की जानकारी है, लेकिन जो आपकी स्क्रिप्ट लिखते हैं उन्हें तो पता होना चाहिए! आपके लिए 'एक हार, एक बदलाव' की नीति कैसी रहेगी?'

अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गुजरात की पहल की नकल करने और उन्हें अपना बताकर 'पेश' करने का आरोप लगाया.

इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि क्षेत्रीय विकास के लिए 'एक जिला, एक उत्पाद' का सुझाव उन्होंने दिया था.

रुपाणी ने कहा कि यह सुझाव सबसे पहले 2016 में गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने दिया था और उन्होंने इसकी शुरुआत भी की थी.

विजय रुपाणी
विजय रुपाणी का ट्वीट.

गांधी ने अपने ट्वीट में 'एक जिला, एक उत्पाद' से संबंधित हिमाचल प्रदेश के सोलन की एक खबर साझा की थी, जिसमें उद्योग विभाग ने लघु एवं सूक्ष्म उद्यमियों के लिए केंद्र द्वारा प्रायोजित क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के वास्ते एक सर्वेक्षण कराया था.

राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट किया, 'यह अच्छा विचार है. मैंने कुछ समय पहले इसका सुझाव दिया था. इसे लागू करने के लिए मानसिकता को पूरी तरह बदलना जरूरी है.'

इसका जवाब देते हुए विजय रुपाणी ने 15 फरवरी 2016 का आनंदीबेन पटेल का ट्वीट दिखाया, जब वह मुख्यमंत्री थीं.

यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश : कोरोना काल में फल बेचने को मजबूर हुई प्रोफेसर रईसा अंसारी

आनंदीबेन पटेल वर्तमान में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल हैं और मध्य प्रदेश का भी जिम्मा संभाल रही हैं.

अपने ट्वीट में पटेल ने 'एक गांव, एक उत्पाद' की बात की थी और कहा था कि इसे प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जाएगा.

रुपाणी ने ट्वीट किया, 'राहुल जी, गुजरात की पहल की नकल कर अपने नाम से पेश करना समझदारी नहीं है. मैं यह आशा नहीं करता कि आपको किसी भी चीज की जानकारी है, लेकिन जो आपकी स्क्रिप्ट लिखते हैं उन्हें तो पता होना चाहिए! आपके लिए 'एक हार, एक बदलाव' की नीति कैसी रहेगी?'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.