ETV Bharat / bharat

अपनी गलत नीतियों को नहीं देखती मोदी सरकार - कोरोना वायरस का संक्रमण

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार अपने अहंकार में देश की बदहाली के लिए कभी भगवान तो कभी जनता को दोषी ठहराती है, जबकि अपने कुशासन पर चुप है.

rahul-gandhi
राहुल गांधी
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 6:11 PM IST

Updated : Sep 21, 2020, 8:44 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना महामारी पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के बयान को लेकर मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है.

एक खबर को साझा करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया मोदी सरकार का अंधा अहंकार देश की बदहाली के लिए कभी भगवान तो कभी जनता को दोषी ठहराता है, लेकिन खुद के कुशासन और गलत नीतियों को नहीं.

साथ ही कांग्रेस नेता राहुल ने हैशटैग- #ActOfModi के साथ सवाल भी पूछा. उन्होंने लिखा कि देश कितने और ऐक्ट ऑफ मोदी झेलेगा?

राहुल गांधी का ट्वीट
राहुल गांधी का ट्वीट

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में जिस खबर को साझा किया है, उसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का कोरोना महामारी का बयान है.

यह भी पढ़ें- सांसदों के निलंबन पर ममता का मोदी सरकार पर वार, बताया तानाशाह

हर्षवर्धन ने कहा है कि लोगों के गैर-जिम्मेदाराना बर्ताव से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ा. साथ ही हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम की सबको तारीफ करनी चाहिए.

इससे पहले, राहुल गांधी ने रविवार को राज्य सभा में कृषि विधेयकों को पारित किए जाने के तरीके को शर्मनाक बताया था. राहुल ने रविवार को ट्वीट किया, 'जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे खून के आंसू रुलाता है. राज्यसभा में आज जिस तरह कृषि विधेयक के रूप में सरकार ने किसानों के खिलाफ मौत का फरमान निकाला, उससे लोकतंत्र शर्मिंदा है.'

गौरतलब है कि रविवार को राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों के भारी विरोध और हंगामे के बीच दो कृषि विधेयकों को ध्वनिमत के साथ पारित कर दिया था. जबकि विपक्ष उच्च सदन में ध्वनिमत से विधेयकों को पारित करने के खिलाफ था. इससे पहले इन दोनों विधेयकों को लोक सभा ने भी ध्वनिमत से पारित किया था.

नई दिल्ली : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना महामारी पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के बयान को लेकर मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है.

एक खबर को साझा करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया मोदी सरकार का अंधा अहंकार देश की बदहाली के लिए कभी भगवान तो कभी जनता को दोषी ठहराता है, लेकिन खुद के कुशासन और गलत नीतियों को नहीं.

साथ ही कांग्रेस नेता राहुल ने हैशटैग- #ActOfModi के साथ सवाल भी पूछा. उन्होंने लिखा कि देश कितने और ऐक्ट ऑफ मोदी झेलेगा?

राहुल गांधी का ट्वीट
राहुल गांधी का ट्वीट

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में जिस खबर को साझा किया है, उसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का कोरोना महामारी का बयान है.

यह भी पढ़ें- सांसदों के निलंबन पर ममता का मोदी सरकार पर वार, बताया तानाशाह

हर्षवर्धन ने कहा है कि लोगों के गैर-जिम्मेदाराना बर्ताव से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ा. साथ ही हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम की सबको तारीफ करनी चाहिए.

इससे पहले, राहुल गांधी ने रविवार को राज्य सभा में कृषि विधेयकों को पारित किए जाने के तरीके को शर्मनाक बताया था. राहुल ने रविवार को ट्वीट किया, 'जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे खून के आंसू रुलाता है. राज्यसभा में आज जिस तरह कृषि विधेयक के रूप में सरकार ने किसानों के खिलाफ मौत का फरमान निकाला, उससे लोकतंत्र शर्मिंदा है.'

गौरतलब है कि रविवार को राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों के भारी विरोध और हंगामे के बीच दो कृषि विधेयकों को ध्वनिमत के साथ पारित कर दिया था. जबकि विपक्ष उच्च सदन में ध्वनिमत से विधेयकों को पारित करने के खिलाफ था. इससे पहले इन दोनों विधेयकों को लोक सभा ने भी ध्वनिमत से पारित किया था.

Last Updated : Sep 21, 2020, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.