ETV Bharat / bharat

मोदी के साथ नहीं जाएंगे मायावती, ममता, अखिलेश और नायडू: राहुल - mamata banerjee

लोकसभा चुनाव अंतिम चरण के लिए प्रचार खत्म होने के मौके पर राहुल ने कहा कि मैं इसका सम्मान करता हूं कि सपा और बसपा ने अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया. उत्तर प्रदेश में हमने प्रियंका गांधी एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा था कि हमारी पहली प्राथमिकता यह है कि भाजपा हारे.

राहुल गांधी
author img

By

Published : May 18, 2019, 12:08 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस लोकसभा चुनाव में संप्रग एवं दूसरी धर्मनिरपेक्ष पाटियों के अधिकतर सीटें जीतने की उम्मीद जताई. राहुल ने दावा किया कि बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा मुखिया अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और तेदेपा अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू चुनाव के बाद भाजपा के साथ नहीं जाएंगे.

उनके इस बयान को चुनाव बाद गठबंधन की संभावना के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दरअसल, सपा, बसपा, तृणमूल कांग्रेस और तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) इस चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन में नहीं हैं.

गांधी ने यह भी कहा, 'चुनाव बाद सरकार गठन के प्रयासों में संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी के अनुभव का फायदा उठाया जाएगा. हमारी पहली प्राथमिकता यह है कि भाजपा हारे. दूसरी प्राथमिकता यह कि हमारी विचारधारा आगे बढ़ते और तीसरा प्राथमिकता यह है कि अगला विधानसभा चुनाव हम जीतें.'

उन्होंने कहा, 'परंतु वैचारिक रूप से सपा, बसपा और हम समान हैं. मुझे नहीं लगता कि मायावती, अखिलेश जी, ममता बनर्जी जी या (तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू) नायडू भाजपा अथवा नरेंद्र मोदी का समर्थन करेंगे.'

कांग्रेस अध्यक्ष ने यह दावा भी किया कि इस चुनाव में धर्मनिरपेक्ष पार्टियां अधिकतर सीटें जीतेंगी.

यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस का प्रदर्शन का क्या रहने वाला है तो गांधी ने कहा कि वह मतदाताओं के फैसले के बारे में कुछ नहीं कहेंगे.

प्रधानमंत्री पद के सवाल पर गांधी ने कहा, 'मैं कई बार स्पष्ट रूप से कह चुका हूं कि 23 मई को जनता जो भी फैसला करेगी, हम उसे मानेंगे. उससे पहले कुछ नहीं कहेंगे.'

पढ़ें-मोदी की पीसी पर राहुल का तंज, 'बहुत बढ़िया, अगली बार शाह दे देंगे इजाजत'

कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया, 'हमने नरेंद्र मोदी के लिए 90 फीसदी दरवाजे बंद कर दिए हैं, विरोधियों को गाली देकर उन्होंने खुद ही अपने 10 फीसदी रास्ते बंद कर दिए. हमने प्रभावी ढंग से जनता के मुद्दे उठाए.'

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी ने मजबूती से विपक्ष की भूमिका निभाई. हमने मोदी की भ्रष्टाचार-विरोधी सच्चाई की पोल खोली. आज सारे देश में 'चौकीदार चोर है' का नारा लग रहा है. हमने प्रभावी ढंग से जनता के मुद्दे उठाए. मोदी जी के पास असीमित धनबल, मार्केटिंग, टीवी प्रचार था; हमारे पास सिर्फ 'सच्चाई' थी और सच्चाई जीतेगी. '

गांधी ने कहा, 'मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हमने मोदी और भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ी और हमारे संस्थानों की रक्षा की. यही हमारा मूल कर्तव्य है.'

प्रधानमंत्री के पांच वर्षों के कार्यों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'विपक्ष के नेता के तौर पर मुझे लगता है कि नरेंद्र मोदी बेरोजगारी की समस्या को दूर करते, किसानों के संकट का समाधान करते. लेकिन वह विफल रहे. अब उनके पास दिखाने के लिए कुछ नहीं है. अब वह ध्यान भटका रहे हैं.'

पढ़ें-ETV BHARAT से राहुल गांधी ने कहा- पीएम मोदी जहां जाएंगे नफरत फैलाएंगे

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, 'सोनिया गांधी जी और मनमोहन सिंह जी के पास बहुत अनुभव है. मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूँ कि अनुभवी लोगों को दरकिनार कर दूं. हम सोनिया जी के अनुभव का फायदा उठाएंगे.'

गांधी ने कहा, '3-4 मुद्दों पर ये चुनाव हुआ है. बेरोजगारी, किसानों की हालत, राफेल हवाई जहाज भ्रष्टाचार, अर्थव्यवस्था की हालत, नोटबंदी, गब्बर सिंह टैक्स प्रमुख मुद्दे रहे. प्रधानमंत्री मोदी ने इन मुद्दों पर जवाब ही नहीं दिया.'

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस लोकसभा चुनाव में संप्रग एवं दूसरी धर्मनिरपेक्ष पाटियों के अधिकतर सीटें जीतने की उम्मीद जताई. राहुल ने दावा किया कि बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा मुखिया अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और तेदेपा अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू चुनाव के बाद भाजपा के साथ नहीं जाएंगे.

उनके इस बयान को चुनाव बाद गठबंधन की संभावना के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दरअसल, सपा, बसपा, तृणमूल कांग्रेस और तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) इस चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन में नहीं हैं.

गांधी ने यह भी कहा, 'चुनाव बाद सरकार गठन के प्रयासों में संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी के अनुभव का फायदा उठाया जाएगा. हमारी पहली प्राथमिकता यह है कि भाजपा हारे. दूसरी प्राथमिकता यह कि हमारी विचारधारा आगे बढ़ते और तीसरा प्राथमिकता यह है कि अगला विधानसभा चुनाव हम जीतें.'

उन्होंने कहा, 'परंतु वैचारिक रूप से सपा, बसपा और हम समान हैं. मुझे नहीं लगता कि मायावती, अखिलेश जी, ममता बनर्जी जी या (तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू) नायडू भाजपा अथवा नरेंद्र मोदी का समर्थन करेंगे.'

कांग्रेस अध्यक्ष ने यह दावा भी किया कि इस चुनाव में धर्मनिरपेक्ष पार्टियां अधिकतर सीटें जीतेंगी.

यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस का प्रदर्शन का क्या रहने वाला है तो गांधी ने कहा कि वह मतदाताओं के फैसले के बारे में कुछ नहीं कहेंगे.

प्रधानमंत्री पद के सवाल पर गांधी ने कहा, 'मैं कई बार स्पष्ट रूप से कह चुका हूं कि 23 मई को जनता जो भी फैसला करेगी, हम उसे मानेंगे. उससे पहले कुछ नहीं कहेंगे.'

पढ़ें-मोदी की पीसी पर राहुल का तंज, 'बहुत बढ़िया, अगली बार शाह दे देंगे इजाजत'

कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया, 'हमने नरेंद्र मोदी के लिए 90 फीसदी दरवाजे बंद कर दिए हैं, विरोधियों को गाली देकर उन्होंने खुद ही अपने 10 फीसदी रास्ते बंद कर दिए. हमने प्रभावी ढंग से जनता के मुद्दे उठाए.'

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी ने मजबूती से विपक्ष की भूमिका निभाई. हमने मोदी की भ्रष्टाचार-विरोधी सच्चाई की पोल खोली. आज सारे देश में 'चौकीदार चोर है' का नारा लग रहा है. हमने प्रभावी ढंग से जनता के मुद्दे उठाए. मोदी जी के पास असीमित धनबल, मार्केटिंग, टीवी प्रचार था; हमारे पास सिर्फ 'सच्चाई' थी और सच्चाई जीतेगी. '

गांधी ने कहा, 'मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हमने मोदी और भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ी और हमारे संस्थानों की रक्षा की. यही हमारा मूल कर्तव्य है.'

प्रधानमंत्री के पांच वर्षों के कार्यों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'विपक्ष के नेता के तौर पर मुझे लगता है कि नरेंद्र मोदी बेरोजगारी की समस्या को दूर करते, किसानों के संकट का समाधान करते. लेकिन वह विफल रहे. अब उनके पास दिखाने के लिए कुछ नहीं है. अब वह ध्यान भटका रहे हैं.'

पढ़ें-ETV BHARAT से राहुल गांधी ने कहा- पीएम मोदी जहां जाएंगे नफरत फैलाएंगे

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, 'सोनिया गांधी जी और मनमोहन सिंह जी के पास बहुत अनुभव है. मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूँ कि अनुभवी लोगों को दरकिनार कर दूं. हम सोनिया जी के अनुभव का फायदा उठाएंगे.'

गांधी ने कहा, '3-4 मुद्दों पर ये चुनाव हुआ है. बेरोजगारी, किसानों की हालत, राफेल हवाई जहाज भ्रष्टाचार, अर्थव्यवस्था की हालत, नोटबंदी, गब्बर सिंह टैक्स प्रमुख मुद्दे रहे. प्रधानमंत्री मोदी ने इन मुद्दों पर जवाब ही नहीं दिया.'

ZCZC
PRI ELE GEN NAT
.NEWDELHI ELN74
RAHUL-2NDLD MODI
Parties including TMC, SP, BSP, TDP won't support BJP: Rahul
(Eds: Adding quotes)
         New Delhi, May 17 (PTI) Congress president Rahul Gandhi Friday exuded confidence that a secular formation will win the maximum number of seats in this Lok Sabha polls indicating that opposition parties will come together to form the next government and said that regional parties like TMC, SP, BSP and TDP will not support the BJP.
         He, however, said he will not pre-judge the verdict of the people and launched an all-out attack on Prime Minister Narendra Modi for having lost the opportunity given by the people to take the country forward.
         Refusing to spell out the opposition's strategy ahead of the Lok Sabha poll results on May 23, Gandhi told a press conference that unlike Modi, the Congress will use the experience of veterans such as UPA chairperson Sonia Gandhi and former prime minister Manmohan Singh.
         He was asked what role Sonia Gandhi will play in bringing together opposition parties to form the next government, amid talks of the UPA chairperson asking its top leaders to talk to various leaders and hold a meeting with them to help form a secular alliance that could lead the next government.
         "I am not going to pre-judge what the people of India will decide. The mood and vision of the people will come out on May 23... Whatever the people decide, we will do that. Whatever the mood and vision of people of India, it will be known on May 23," he said.
         "I am not going to disrespect the people of this country by judging what they are going to do...," he noted.
         He also attacked the Election Commission, saying its role in these polls has been "biased" and "partiality" has been shown, as it has issued orders keeping in mind Modi's poll schedule and has not reprimanded the prime minister for his objectionable remarks made during campaigning while it has has done so for other leaders.
         Gandhi said the Congress party has dismantled Modi's ideology that has worked to "systematically close down every door to stop Narendra Modi from escaping".
         He said priority number one for the Congress is to make sure that the BJP loses and the next priority is to push the Congress ideology.
         Asked about the possibility of SP and BSP coming together with Congress, he said ideologically, they are on the "same page as us".
         "I don't see Mayawati ji, Mulayam Singh Yadav ji, Mamata ji, Chandrababu Naidu ji, I don't see any of these people supporting the BJP, Narendra Modi Government," he claimed, adding that the Congress has alliances in a number of states.
         "But, a secular formation is going to win the maximum number of seats," he said.
         He claimed that the Congress has done its job well in playing the role of the opposition and has come out with an "A grade" as its strategy about two years ago was to systematically close every single door for Modi.
         "... We did it in an organised fashion, I am proud to say that we closed 99 per cent of his doors... Actually, we closed 90 per cent of his doors and he closed 10 per cent of them for us. He helped us by being abusive towards people like Mr Naidu, by being abusive towards people who actually had worked with him in the past," he said.
         He said the Congress party has done a "tremendous job" and felt pride that it fought Narendra Modi and the BJP and protected the institutions of this country from them and the RSS, saying "we have done so successfully."
         He also mocked the prime minister for holding his first press conference just days before polling ends and the results are about to come, terming it as "very impressive" and unprecedented.
         BJP chief Amit Shah and Modi held a press conference at the party headquarters at the same time when Gandhi addressed the media at the Congress head office.
         "Why did the prime minister not accept my challenge for a debate on the Rafale issue," he asked.
         To a question on BJP Bhopal candidate Pragya Thakur who termed Mahatma Gandhi's assassin Nathuram Godse a "patriot", he said, "Narendra Modi's philosophy is that of violence and it is not the philosophy of Mahatma Gandhi."
         Gandhi said Modi has lost an opportunity to take forward the country. "As an opposition leader, I would have liked to see a prime minister of my country, who is moving this country forward."
         He said he would have liked to see Modi actually take on the challenge of joblessness and work towards helping farmers.
         "With all due respect, he lost sight of the real picture. He forgot that the Indian people had not chosen him as Prime Minister to give speeches and to tell them what he thought. They had put him in that place to do some concrete things like creating jobs, tackling unemployment, bettering farmers conditions and the economy and put Indian trajectory on a path, to give India a new vision," he said.
         Gandhi said Modi is now suddenly finding himself with "nothing to show". "There is no work that has been done. So now he is distracting, he will probably do something tomorrow or a day after... Some event will be thought up, that will be sort of the 'distract India event'. We will see it in next couple of hours, but India is not going to get distracted." PTI SKC
ZMN
05172146
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.