नई दिल्ली : देशभर में कोरोना महामारी फैली हुई है. इस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए संपूर्ण भारत में लॉकडाउन में हैं. इससे देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को फिर से शुरू समय आपूर्ति श्रृखंला के संदर्भ में जरूर सोचें.
देशभर में लॉकडाउन तीन लागू करने पहले सरकार देश को तीन भागों में विभाजित कर दिया था. उसके बाद सरकार ने अर्थव्यस्था को ध्यान में रखते हुए देश में शराब की दुकानें खोलने के लिए अनुमति दी.
इसके बाद आज राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि वायरस निबटने के दौरान के जोने के बारें सोचे और अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने के लिए आपूर्ति श्रृखंलाओं के संदर्भ में सोचें.
बता दें कि राहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर आज नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी से बात की. इसके पहले उन्होंने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया पूर्व गवर्नर रघुराम राजन से भी बात की थी.
पढ़ें : राहुल से बोले अभिजीत- आर्थिक मदद और कर्ज माफी की है सख्त जरूरत