नई दिल्ली : कांग्रेस ने वैश्विक बाजार में तेल की गिरती कीमतों का हवाला देते हुए पूछा है कि सरकार गरीबों को इसका लाभ क्यों नहीं दे रही ? इसके अलावा पार्टी के राहुल गांधी ने सरकार और प्रशासन पर निशाना भी साधा है. राहुल ने कहा, 'वह आपके हिस्से के चावल से सेनिटाइजर बनाकर अमीरों के हाथ की सफाई में लगे हैं.' उन्होंने अपने ट्वीट में सवाल किया, 'आख़िर हिंदुस्तान का गरीब कब जागेगा?'
गौरतलब है कि कोरोना संकट को लेकर राहुल गांधी ने इससे पहले भी केंद्र सरकार पर कटाक्ष किए हैं. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा था, '...अनाज गोदाम में सड़ रहा है जबकि सैकड़ों भूखे पेट इंतज़ार कर रहे हैं.'
सोमवार को एक अन्य ट्वीट में राहुल ने लिखा, '#Covid19 के इस मुश्किल वक्त में हम लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस महामारी के उपचार से जुड़े सभी छोटे-बड़े उपकरण GST मुक्त किए जाएं. बीमारी और गरीबी से जूझती जनता से सेनिटाइजर, साबुन, मास्क, दस्ताने आदि पर GST वसूलना गलत है. #GSTFreeCorona मांग पर हम डटे रहेंगे.'